TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

दिल्ली में बीजेपी का कैसा होगा मंत्रिमंडल, क्या आलाकमान महिला विधायक पर खेलेगा दांव?

Delhi BJP Cabinet Formation : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने सबको चौंका दिया। BJP ने आप को करारी शिकस्त दी। अब लोग ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि दिल्ली में भाजपा का मंत्रिमंडल कैसा होगा?

Delhi BJP Cabinet Formation : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड जीत मिली और आम आदमी पार्टी (AAP) 22 सीटों पर सिमट गई। बीजेपी की इस जीत के साथ राजधानी में सरकार के गठन को लेकर मंथन तेज है। इसे लेकर भाजपा हाईकमान और दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं के बीच चर्चा चल रही है। किसी महिला विधायक को दिल्ली की कमान मिल सकती है। आइए जानते हैं कि बीजेपी का मंत्रिमंडल कैसा होगा? इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में चुने गए विधायकों में से कोई मुख्यमंत्री बनेगा। ऐसे में जो कयाए लगाए जा रहे थे कि कोई बाहरी भी सीएम बन सकता है, इस पर विराम लग गया। कोई महिला विधायक भी सीएम बन सकती हैं। भाजपा दिल्ली में डिप्टी सीएम भी बना सकती है। दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में महिलाओं और दलितों को प्रतिनिधित्व मिल सकता है, जिसके जरिए दिल्ली के वोटरों को साधना चाहती है। यह भी पढ़ें : दिल्ली में CM के साथ डिप्टी सीएम की रेस तेज, ये नाम आए सामने डिप्टी सीएम का रह सकता है कॉन्सेप्ट आपको बता दें कि पिछले कुछ चुनावों से भाजपा में डिप्टी सीएम का कॉन्सेप्ट देखने को मिल रहा है। इसी तहत दिल्ली में भी डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। बीजेपी सीएम की रेस में परवेश वर्मा के नाम की चर्चा तेज है। हालांकि, इसे लेकर अभीतक बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल से कहां हो गई गलती? अन्ना हजारे ने बताई दिल्ली चुनाव में हार की बड़ी वजह ढाई दशक के बाद दिल्ली में खिला कमल ढाई दशक के बाद दिल्ली में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला। बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस और अमेरिका दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा।


Topics:

---विज्ञापन---