Delhi Bawana Chunav Results 2025 Latest News Updates:दिल्ली की बवाना सीट से भाजपा के रवींद्र कुमार (इंद्रराज) जीत गए हैं। भाजपा के रवींद्र कुमार ने आम आदमी पार्टी के जय भगवान उपकार को हराया है। रवींद्र कुमार ने 31,475 वोट के मार्जिन के साथ जीत हासिल की है, उन्हें 1,19,515 मिले। वहीं, AAP के जय भगवान उपकार को 88,040 वोट मिले।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक दलों ने वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए। जनता भी सबकी सुनती रही और चुपचाप अपने वोटों से उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी थी।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने बवाना एससी सीट से एक बार फिर जय भगवान को टिकट दिया है। वे इस वक्त बवाना से विधायक हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस सीट से रवींद्र कुमार (इंद्रराज) को चुनावी मैदान में उतारा, जबकि कांग्रेस ने फिर सुरेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। सुरेंद्र कुमार बवाना सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं।
बवाना का कैसा रहा चुनावी इतिहास?
दिल्ली के विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद साल 1993 में बवाना सीट पर चुनाव हुआ, जहां से बीजेपी के चांद राम ने जीत हासिल की। 1998 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार ने दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी ओम प्रकाश रंग को 25698 वोटों से हराया। इस चुनाव में बीजेपी ने बवाना अपने इंडियन नेशनल लोकदल के लिए छोड़ी थी। 2003 में सुरेंद्र कुमार ने अपनी जीत बरकरार रखी और बीजेपी उम्मीदवार राजकुमार को 14522 वोटों से पराजित किया। 2008 में परिसीमन के बाद बवाना में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हैट्रिक लगाई और सुरेंद्र कुमार ने भाजपा के चांद राम को शिकस्त दी।
2013 के चुनाव में भाजपा और आप के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें बीजेपी गुगन सिंह ने जीत हासिल की। 2015 के चुनाव में बवाना सीट पर आप को पहली सफलता मिली और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वेद प्रकाश विधायक बने। 2020 के चुनाव में आप ने अपना उम्मीदवार बदल दिया और जय भगवान को टिकट दिया। जय भगवान ने रवींद्र कुमार को हराया।
2025 के चुनाव में कौन-कौन प्रत्याशी