TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

AAP के मोहल्ला क्लीनिक से कैसे अलग होंगे आरोग्य मंदिर? जानें क्या-क्या बदलाव

दिल्ली में नई सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक को बंद करने का ऐलान किया है। इसकी जगह पर आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे, जिसके लिए डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को मासिक वेतन मिलेगा। इसके पहले तक मोहल्ला क्लीनिक दैनिक वेतन मॉडल के हिसाब से काम करता था।

दिल्ली में जब से भाजपा सरकार ने शासन संभाला है, तभी से कई योजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। साथ ही पुरानी योजनाओं में कई बदलाव भी किए जा रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक की जगह लेने जा रहे शहरी आरोग्य मंदिर को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिसमें अब नियुक्त डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को मासिक वेतन दिया जाएगा। आपको बता दें कि इसके पहले तक दैनिक वेतन मॉडर पर का होता था। राजधानी में पहले चरण में 80 आरोग्य मंदिरों की स्थापना का काम शुरू किया जा चुका है। जानिए यह आरोग्य मंदिर मोहल्ला क्लीनिक से कितने अलग होंगे?

हर महीने मिलेगी सैलरी

मोहल्ला क्लीनिक की जगह लेने जा रहे शहरी आरोग्य मंदिर में अब नियुक्त डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को मासिक वेतन मिलेगा। दरअसल, आरोग्य मंदिर में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) के तर्ज पर अब वेतनमान पर नियुक्ति की जाएगी। इसी के साथ दैनिक वेतन मॉडल को खत्म कर दिया जाएगा। दिल्ली में पहले चरण में 80 आरोग्य मंदिरों की स्थापना का काम शुरू हो गया है। इन आरोग्य मंदिरों का उद्देश्य लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं और इलाज उपलब्ध कराना है। नए बनने वाले आरोग्य मंदिर भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की खाली जमीन पर ही बनाए जाएंगे। किराए पर चल रहे मोहल्ला क्लीनिक को भी सरकारी इमारत में ट्रांसफर किया जाएगा। ये भी पढ़ें: दिल्ली एम्स में महिला पेशेंट के लिए नया फरमान, टेस्ट के लिए पूरी हो ये शर्त

कैसे अलग होगा आरोग्य मंदिर?

AAP के द्वारा शुरू किए गए मोहल्ला क्लीनिक में सामान्य बीमारियों जैसे सर्दी, बुखार, खांसी और फ्लू का इलाज होता था। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। आरोग्य मंदिरों में अब महिलाओं की डिलीवरी और उसके बाद देखभाल, पांच तरह के कैंसर की स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए टीकाकरण और 8 तरह के ब्लड टेस्ट कराए जा सकेंगे। इसके अलावा, 16 तरह की जांच भी शामिल होगी। वहीं, डायबिटीज और हाइपरटेंशन की जांच और दवाएं भी पूरी तरह से मुफ्त रहेंगी। ये भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर आज से 4 मई तक बाधित रहेंगी फ्लाइट्स, शेडयूल देखकर ही घर से निकलें


Topics:

---विज्ञापन---