दिल्ली में पाल्यूशन का स्तर बेहद खराब स्थिति में है. वहीं, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में ज़हरीली हवा के लिए माफ़ी मांगी और कहा कि किसी भी चुनी हुई सरकार के लिए सिर्फ़ 9-10 महीनों में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) को कम करना "नामुमकिन" है.
दिल्ली-NCR खराब होती एयर क्वालिटी से जूझ रहा है, बहुत ज़्यादा स्मॉग है और AQI खराब और गंभीर के बीच बना हुआ है, जिससे इलाके के लोगों के लिए सेहत से जुड़ी गंभीर चिंताएं बढ़ गई हैं.
---विज्ञापन---
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, मंत्री सिरसा ने पिछली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर दिल्ली के प्रदूषण के लिए ज़िम्मेदार होने का आरोप लगाया और कहा कि मौजूदा BJP सरकार इसे ठीक करने के लिए काम कर रही है.
---विज्ञापन---
'9-10 महीने में AQI कम करना नामुमकिन है'
सिरसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘किसी भी चुनी हुई सरकार के लिए 9-10 महीने में AQI कम करना नामुमकिन है. मैं दिल्ली में प्रदूषण के लिए माफी मांगता हूं. हम बेईमान AAP सरकार से बेहतर काम कर रहे हैं, और हमने हर दिन AQI कम किया है. प्रदूषण की यह बीमारी हमें आम आदमी पार्टी ने दी है, और हम इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.’
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के मुताबिक, मंगलवार शाम 4 बजे देश की राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 354 था, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है.
CPCB के मुताबिक, सुबह 8 बजे शहर का ओवरऑल AQI 378 था, जो इसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखता है.
सोमवार के मुकाबले एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार हुआ, जब शाम करीब 4 बजे AQI 427 तक पहुंच गया था, जो 'खराब' कैटेगरी में आ गया था.
थोड़ी गिरावट के बावजूद, नेशनल कैपिटल के बड़े हिस्सों में पॉल्यूशन लेवल खतरनाक रूप से ज़्यादा रहा और शहर में जहरीले स्मॉग की घनी चादर छाई रही, जिससे विज़िबिलिटी बहुत कम हो गई और मंगलवार सुबह लोगों को परेशानी हुई.
गाड़ियों से होने वाले एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए NCR और आस-पास के इलाकों में कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) की बनाई एक्सपर्ट कमिटी की पहली मीटिंग सोमवार को अशोक झुनझुनवाला की चेयरमैनशिप और प्रोफेसर रणदीप गुलेरिया की को-चेयर में हुई.
CAQM ने X पर एक पोस्ट में कहा कि मीटिंग में दिल्ली-NCR में गाड़ियों से होने वाले एमिशन सोर्स से जुड़े खास मुद्दों पर बड़ी चर्चा हुई. कमेटी आने वाली मीटिंग में गाड़ियों से होने वाले एमिशन को कम करने के लिए ठोस, एक्शन लेने लायक सुझाव देगी.
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने बढ़ते एयर पॉल्यूशन को देखते हुए दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-IV के तहत सभी उपाय पहले ही लागू कर दिए हैं.