TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

सस्ते फ्लैट बुक करने का एक और मौका, DDA ने बढ़ाई दो हाउसिंग स्कीम की तारीख

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने नए साल पर फ्लैट्स की स्कीम लॉन्च की थी, जिसके लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू की गई। मार्च में फ्लैट्स की बुकिंग बंद होनी थी, लेकिन DDA ने आवेदकों को एक मौका और दिया है। जानिए बुकिंग की नई तारीख क्या है?

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सस्ते फ्लैट्स खरीदने वालों के लिए खुशखबरी दी है। दरअसल, जिन लोगों ने सबका घर आवास योजना 2025 और श्रमिक आवास योजना 2025 के तहत फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन किया था, उनके पास बुकिंग का एक और मौका है। DDA ने बुकिंग की तारीख आगे बढ़ा दी है। प्राधिकरण ने मंगलवार को कहा कि दोनों योजनाओं के तहत बुकिंग अब 9 अप्रैल से फिर से शुरू की जाएगी, जिसकी आखिरी तारीख 30 अप्रैल तय की गई है। इन स्कीम्स में EWS, LIG, MIG और HIG फ्लैट्स के लिए बुकिंग होगी।

पब्लिक डिमांड पर बदली तारीख

DDA ने पब्लिक की डिमांड को देखते हुए सबका घर आवास योजना 2025 और श्रमिक आवास योजना 2025 के तहत एक बार फिर से बुकिंग का मौका दिया है। हाउसिंग स्कीम की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, जिसे अब 30 अप्रैल कर दिया गया है। इसके लिए बुकिंग आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी, जो 30 अप्रैल की आधी रात तक चलेगी। इस दौरान आवेदक उन्हीं फ्लैट्स को बुक कर सकते हैं, जो 31 मार्च तक नहीं बिक सके हैं। ये भी पढ़ें: “नौकरी ढूंढने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बने”, दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने युवाओं से की ये अपील

25 फीसदी डिस्काउंट

दिल्ली विकास प्राधिकरण सबका घर आवास योजना 2025 में 25 फीसदी स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन दोनों स्कीम में EWS, LIG, MIG निकाले गए हैं। ये फ्लैट्स सिरसपुर, नरेला और लोकनायकपुरम में निकाले गए हैं। श्रमिक आवास योजना 2025 के तहत फ्लैट्स पर 25 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्कीम में ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स और कैब ड्राइवर्स, पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत रजिस्टर्ड, स्ट्रीट वेंडर, महिलाएं, वॉर विडो, एक्स सर्विस मैन, दिव्यांग, एससी और एसटी वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

सबका घर आवास योजना

सबका घर आवास स्कीम के तहत 6,810 फ्लैट लॉन्च किए गए। इसमें फ्लैट्स की संख्या को दो बार बढ़ाया जा चुका है। पहली बार 500 नए फ्लैट जोड़े गए, तो दूसरी बार प्राधिकरण ने 1000 नए फ्लैट्स को जोड़ने का ऐलान किया। दोनों स्कीम के तहत फ्लैट्स की कीमत अलग-अलग रखी गई है। सबसे कम कीमत 8 लाख रुपये है, जो 24 लाख रुपये तक पहुंच रही है। ये भी पढ़ें: Delhi-NCR में आज हीटवेव और कल से बारिश का अलर्ट, जानें IMD का ताजा अपडेट


Topics:

---विज्ञापन---