Crime News: दिल्ली में एक और बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। कश्मीरी गेट इलाके में मंगलवार देर शाम एक कारोबारी से 4 लाख रुपये की लूट हो गई। इससे पहले प्रगति मैदान टनल में एक डिलीवरी एजेंट से बंदूक की बल पर 2 लाख रुपये लूट (Crime News) की वारदात हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सीसीटीवी में कैद हुई थी प्रगति मैदान टनल की वारदात
बता दें कि इस वारदात से पहले 24 जून को दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने एक कार सवार डिलीवरी एजेंट से बंदूक के बल पर दो लाख रुपये की लूट की थी। ये वारदात टनल के अंदर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया
जांच में सामने आया था कि आरोपी चांदनी चौक से एजेंट के पीछे लगे थे। वहीं दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कथित तौर पर इस वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उस्मान के रूप में की गई है। उसने अपना कर्जा चुकाने के लिए लूट की योजना बनाई थी।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-