TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

नोटबंदी के बाद 500-1000 के पुराने नोट क्यों छापे जा रहे? दिल्ली में बड़ी रिकवरी, 3.5 करोड़ के साथ 4 गिरफ्तार

Delhi Old Currency Recovery: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पुराने नोटों का जखीरा बरामद किया है और फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. 9 साल पहले नोटबंदी के बावजदू 500 और 1000 रुपये के साढ़े 3 करोड़ के नोट बरामद होने से दिल्ली पुलिस हैरान है और अब गिरोह की जड़ें खंगालने में जुट गई है.

दिल्ली में 4 लोगों से पुरानी करेंसी में करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं.

Old Currency News: नोटबंदी के बावजूद 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट छापे जा रहे हैं और उनका अवैध कारोबार भी जारी है. आखिरी ऐसा क्यों हो रहा है, जबकि 9 साल पहले साल 2016 में केंद्र सरकार ने पुरानी करेंसी को बैन कर दिया था और मार्केट में जितने भी नोट थे, उन्हें वापस बैंक में जमा करा लिया था, बावजूद इसके दिल्ली में 500 और 1000 के नोटों का जखीरा बरामद हुआ है और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

यह भी पढ़ें: 1-2 रुपये के सिक्‍के को लेकर RBI ने जारी क‍िया Update, स‍िक्‍का जमा करने वाले जरूर पढ़ें

---विज्ञापन---

गुप्तचर की सूचना पर लिया गया एक्शन

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को गुप्तचर से सूचना मिली थी कि 500 और 1000 रुपये के नोटों का अवैध कारोबार किया जा रहा है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करने के लिए क्राइम ब्रांच अधिकारियों की एक टीम बनाई गई. इस टीम ने शालीमार बाग मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 के पास रेड मारी, जहां से 4 लोगों को दबोचा गया. तलाशी के दौरान चारों से एक बैग मिला, जिसके अंदर 500 और 1000 रुपये की पुरानी करेंगी मिली, जो गिनती करने पर करीब 3.5 करोड़ रुपये निकले.

---विज्ञापन---

करेंसी से भरा बैग और 2 गाड़ियां जब्त

क्राइम ब्रांच की टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके करेंसी से भरा बैग और 2 गाड़ियां जब्त कर लीं. चारों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि उन्होंने बेहद कम कीमत पर करेंसी खरीदी थी और इसे आगे बेचने के लिए डील कर रहे थे. चारों आरोपियों की पहचान हर्ष, टेक चंद, लक्ष्य और विपिन कुमार के रूप में हुई है. वहीं पुलिस अब चारों आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने पुरानी करेंसी किससे खरीदी थी?

यह भी पढ़ें: Top 10 दुन‍िया की सबसे ताकतवर करेंसी, जानें ल‍िस्‍ट में भारतीय रुपया कहां है?

पुरानी करेंगी खरीदना-बेचना अपराध

बता दें कि केंद्र सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी करके 500 और 1000 रुपये नोट बंद कर दिए थे. नोटबंदी के बाद पुरानी करेंसी रखना, स्टॉक करना या इसमें लेन-देन करना कानूनन अपराध है. खरीदना और बेचना भी दंडनीय अपराध है, लेकिन पुरानी बंद हुई करेंसी को खरीदने का कोई ठोस कारण आरोपी नहीं बता पाए और उनके पास इनसे संबंधित कोई वैध दस्तावेज भी नहीं था. पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और नोटबंदी कानून के तहत केस दर्ज किया है.


Topics:

---विज्ञापन---