Connaught Place Accident Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। यहां के कनॉट प्लेस में चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो ने दिल्ली पुलिस के एक सिपाही और सड़क पर लगे बैरियर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
24-25 अक्टूबर की रात की है घटना
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार घटना 24-25 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। कहा गया है कि रात में दिल्ली के कनॉट प्लेस में पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी। बैरियर के पास खड़ा एक सिपाही कार को चेक कर रहा था। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आई और सिपाही समेत बैरियर को उड़ा दिया।
आरोपी गिरफ्तार, जांच शुरू
दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया है कि घटना के बाद गंभीर रूप से घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि इसी साल जुलाई में भी दिल्ली में भीषण हादसे में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी। घटा पंजाबी बाग इलाके की थी। इंस्पेक्टर जगबीर सिंह अपनी कार से कहीं जा रहे थे। उनकी कार सड़क पर बंद हो गई थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद डाला था।
दिल्ली की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-