TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

पहले शिकायत हवा में लहराई, फिर चिल्लाते हुए हाथ पकड़ने की कोशिश, सीएम आवास में मौजूद चश्मदीद ने बताया पूरा घटनाक्रम

CM Rekha Gupta Attack: आज सुबह दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला हो गया। हमले के दौरान वह जन सुनवाई कर रही थीं। बताया जा रहा है कि शख्स काफी गुस्से में लग रहा था। पुलिस ने हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

Photo credit- X

CM Rekha Gupta Attack: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जन सुनवाई के दौरान हमला हो गया। हमला एक 40 साल के शख्स ने किया। बताया जा रहा है कि हमलावर के हाथ में एक कागज था, जो उसने सीएम को दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शख्स काफी गुस्से में दिख रहा था। बताया गया कि वह कोई समस्या लेकर सीएम के पास पहुंचा था। अचानक वह सीएम की तरफ लपका। पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। हमले के दौरान वहां पर कई लोग मौजूद थे, जिसमें से एक ने सीएम आवास के बाहर अफर-तफरी के बारे में बताया।

सीएम आवास पर मौजूद चश्मदीद की आंखों-देखी

जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हुआ तब वहां पर बहुत से लोग मौजूद थे। उन्हीं में से एक शैलेंद्र कुमार नाम का शख्स भी था। उन्होंने बताया कि 'मैं उत्तम नगर से सीवर की शिकायत लेकर आया था। जब मैं गेट पर पहुंचा तो अफरा-तफरी मच गई। पता चला कि मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारा गया है, यह सरासर गलत है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कौन है सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला शख्स? राजकोट से आया था दिल्ली

---विज्ञापन---

पूछताछ के लिए ले गई पुलिस

हमलावर को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया, जिसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है। कहा जा रहा है कि यह शख्स काफी एग्रेसिव नजर आ रहा था। सीएम उस दौरान लोगों की समस्याएं सुन रही थीं। यह शख्स भी एक कागज के साथ अपनी समस्या लेकर ही उनके पास पहुंचा था। पुलिस अधिकारी इस हमले के बाद सीएम के आवास पर पहुंच गए हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इसे गिरफ्तार कर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां पर पूछताछ की जा रही है।

बीजेपी ने इस हमले के पीछे एक राजनीतिक साजिश बताई है। साथ ही इस हमले को विरोधियों की साजिश बताया है। अभी सीएम आवास पर कई नेता मौजूद हैं। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने भी इस हमले की निंदा की है।

ये भी पढ़ें: सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की वजह आई सामने, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

ये भी पढ़ें: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमला, जनसुनवाई के दौरान शख्स ने मारा थप्पड़


Topics:

---विज्ञापन---