BJP Ramesh Bidhuri on CM Atishi: दिल्ली में जब से विधानसभा चुनाव का ऐलान हुआ है, बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी तभी से लगातार सुर्खियों में हैं। कालाकाजी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री आतिशी को टक्कर देने वाले रमेश बिधूड़ी अक्सर कोई न कोई बयान दे देते हैं, जिस पर विवाद खड़ा हो जाता है। हाल ही में उन्होंने फिर से सीएम आतिशी के माता-पिता पर निशाना साधा है।
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री के पेरेंट्स की मानसिकता भारत विरोधी है। उन्होंने देश की संसद पर हमला करने वाले आतंकी को बचाने की कोशिश की। आतिशी के पेरेंट्स ने राष्ट्रपति को खत लिखकर अफजल गुरु को फांसी न देने की गुहार लगाई थी। आतिशी की मां ने अफजल गुरु के लिए शोक सभा का आयोजन किया था।
पहले भी दिए विवादित बयान
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रमेश बिधूड़ी ने विवादित बयान दिया है। दिल्ली चुनाव की घोषणा से पहले ही उन्होंने एक के बाद एक कई विवादित बयान दिए हैं। रोहिणी में एक रैली के दौरान रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि सीएम आतिशी ने अपना पिता बदला है। इसे लेकर AAP बीजेपी पर हमलावर हो गई थी। इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की सड़कों की तुलना कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के गालों से कर दी थी, जिसे लेकर खूब विवाद हुआ था।
यह भी पढ़ें- 3 साल में दिया इस्तीफा, फिर कभी नहीं मिली सत्ता, जवान बेटे की मौत से लगा सदमा; दिल्ली के पहले CM का किस्सा