TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Delhi Election: 2 पूर्व सांसदों-4 मौजूदा विधायकों को टिकट, जानें BJP की पहली लिस्ट में क्या है खास?

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 29 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की।

Parvesh Verma And Ramesh Bidhuri (File Photo)
Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम हैं। भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए दो पूर्व सांसदों और 4 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया। आइए जानते हैं कि BJP की पहली लिस्ट में क्या है खास? दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट में 4 वर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया है, जिसमें रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, विश्वासनगर से ओम प्रकाश शर्मा, घोंडा से अजय महावर और रोहतसनगर से जितेंद्र महाजन को उम्मीदवार बनाया गया है। बाकी तीन मौजूदा विधायकों का टिकट अभी होल्ड पर है, क्योंकि उनके विधानसभा क्षेत्रों में अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए हैं। यह भी पढ़ें : दिल्ली की वो 10 बड़ी सीटें, जिन पर BJP-AAP और कांग्रेस में सीधी टक्कर, घोषित हो चुके प्रत्याशी इन दो पूर्व सांसदों को मिला टिकट भाजपा ने दो पूर्व सांसदों पर भी भरोसा जताया है, जिनका लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट कट गया था। प्रवेश वर्मा नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, जबकि पार्टी ने कालकाजी से सीएम आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को चुनावी मैदान उतारा है। पार्टी के बड़े नेताओं पर भी जताया भरोसा बीजेपी की पहली लिस्ट में पार्टी के बड़े नेताओं को भी टिकट मिला है। पार्टी ने अपने राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम को करोल बाग से टिकट दिया है, जो एक एससी रिजर्व सीट है। साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद जनकपुरी से चुनावी ताल ठोकेंगे। यह भी पढ़ें : Delhi: कांग्रेस ने CM आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को दिया टिकट, कालकाजी में दिलचस्प हुआ मुकाबला दो सिख नेताओं को भी बनाया उम्मीदवार  पार्टी ने सिख समुदाय से दो नेताओं को टिकट दिया है, जिसमें सरदार अरविंद सिंह लवली को गांधीनगर और सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा को राजौरी गार्डन से चुनावी मैदान में उतारा गया है। बीजेपी ने 29 प्रत्याशियों में से सिर्फ दो महिला को टिकट दिया है। शालीमार बाग से रेखा गुप्ता और सीमापुरी से कुमारी रिंकू को उम्मीदवार बनाया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---