Arvind Kejriwal Demands To Remove 2 Officers : दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के तहत आने वाले अस्पतालों की स्थिति पर निराशा और चिंता जताई थी। अब रविवार को उनकी चिट्ठी के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने उन्हें एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने दो अधिकारियों को हटाए जाने की मांग की है।
केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार और वित्त सचिव आशीष वर्मा को हटाने की बात कही है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा कि दीपक कुमार को पहले ही हटाने के लिए कहा जा चुका है। वह अक्षम हैं और मंत्री के आदेशों का पालन भी नहीं करते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर वरिष्ठ नौकरशाह मंत्री के आदेश मानने से इनकार कर देंगे तो एक चुनी हुई सरकार कैसे काम करेगी।
वित्त सचिव ने पैरालाइज किया हेल्थ सिस्टम
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसी तरह पहले वित्त सचिव आशीष वर्मा ने दवाइयां, टेस्ट, डॉक्टर का वेतन, फरिश्ते योजना और दिल्ली आयोग्य कोर्स योजना का पैसा रोक दिया। इससे दिल्ली में हेल्थ का पूरा सिस्टम ही पैरालाइज हो गया। इसे लेकर मैंने आपसे निजी बैठकों के दौरान और लिखित में भी कई बार बताया है कि वह खुले तौर पर प्रदेश के वित्त मंत्री के आदेश को मानने से साफ इनकार कर देते हैं।