TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का ट्रेलर रिलीज, रोक के बावजूद AAP ने जारी किया Video

Arvind Kejriwal Documentary Film Screening Ban : दिल्ली में विधानसभा चुनाव का रण तैयार हो गया। इस चुनावी रण में हर राजनीतिक दल अपना-अपना दांव दिखा रहा है। इस बीच AAP ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कहने पर दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी।

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल।
Arvind Kejriwal Documentary Film Screening Ban : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व दिल्ली अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म अनब्रेकेबल की स्क्रीनिंग पर रोक लग गई। इसे लेकर आप ने बीजेपी पर निशाना साधा है। रोक लगाने के बाद भी आप ने इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया। डॉक्यूमेंट्री फिल्म के प्रोड्यूसर ने दावा किया है कि दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को अनुमति नहीं दी, जिससे इसकी स्क्रीनिंग रुक गई। प्यारेलाल भवन में तकरीबन 12 बजे स्क्रीनिंग होनी थी। अरविंद केजरीवाल के जेल जाने और बाहर आने तक के सफर पर यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनी है। दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री चलाने पर रोक लगा दी। यह भी पढे़ं : दिल्ली की सबसे कम उम्र की कैंडिडेट कौन? कांग्रेस ने जनकपुरी से बनाया उम्मीदवार AAP ने जारी किया Video आम आदमी पार्टी ने वीडियो जारी कर कहा कि Unbreakable आम आदमी पार्टी पर बनी वो ड्रॉक्यूमेंट्री फिल्म, जिसे तानाशाही सत्ता ने रिलीज होने से रोका। देश के इतिहास के सबसे बड़े राजनीतिक षड्यंत्र को EXPOSE करती डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर। जानें AAP ने क्या लगाया आरोप? आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के कहने पर दिल्ली पुलिस ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई। स्क्रीनिंग रोककर भाजपा क्या छुपाना चाह रही है? पूरी दिल्ली में थिएटर के मालिकों को स्क्रीनिंग न करने के लिए धमकाया गया। इसके बाद भी AAP डॉक्यूमेंट्री दिखाएगी। भाजपा आवाज दबा नहीं सकती है। यह भी पढे़ं : Delhi Elections: ‘महिलाओं के बाद अब छात्रों के लिए बसों में फ्री सफर’, अरविंद केजरीवाल का बड़ा वादा दिल्ली पुलिस का आया बयान इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव घोषित हो चुके हैं, इसलिए राजनीतिक पार्टियों को डीईओ ऑफिस यानी डीएम ऑफिस में सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से अनुमति के लिए आवेदन करना होगा। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए ऐसी कोई अनुमति नहीं ली गई थी। ऐसे में यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता। उन्होंने सभी दलों से चुनाव नियमों का पालन करने की अपील की।


Topics:

---विज्ञापन---