एक्सचेंज4मीडिया समूह की हिंदी वेबसाइट समाचार4मीडिया युवा पत्रकारों के लिए ‘40 अंडर 40’ के चौथे संस्करण का आयोजन करने जा रही है. इस पहल के तहत पत्रकारिता जगत से जुड़े 40 प्रतिभाशाली युवाओं का चयन किया जाएगा. जिसमें मीडिया की जानी-मानी हस्ती BAG नेटवर्क की सीएमडी और News24 की एडिटर-इन-चीफ अनुराधा प्रसाद का नाम भी शामिल हैं.
जूरी सदस्य विभिन्न तय मानदंडों के आधार पर प्राप्त एंट्रीज का मूल्यांकन करेंगे. चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के उत्कृष्ट कार्य, पेशेवर कौशल और मीडिया इंडस्ट्री पर उनके समग्र प्रभाव को प्रमुखता से देखा
जाएगा.
---विज्ञापन---
समाचार4मीडिया के अनुसार, जल्द ही जूरी कि मीटिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए पत्रकारों पर विचार कर अंतिम विजेताओं का चयन किया जाएगा.
---विज्ञापन---