TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

दिल्ली में AAP को बड़ा झटका, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने ज्वॉइन की BJP

Delhi AAP News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में हार के बाद आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है. साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

राजेश गुप्ता ने नाराजगी के चलते आम आदमी पार्टी छोड़ी है.

Delhi AAP News: आम आदमी पार्टी की दिल्ली ईकाई को आज बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वॉइन कर ली है. उन्होंने दिल्ली BJP के हेड ऑफिस में ही प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वहीं BJP जॉइन करने के बाद राजेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता थे राजेश गुप्ता

बता दें कि राजेश गुप्ता पार्टी के उपाध्यक्ष होने के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी थे और कर्नाटक में आम आदमी पार्टी के प्रभारी भी थे. इन पदों पर नियुक्ति से पहले वे दिल्ली विधानसभा की याचिका एवं अनुमान समिति के पूर्व अध्यक्ष भी थे, लेकिन BJP जॉइन करने के बाद उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्ट हो गई है. अपनी मूल विचारधारा से भटक गई है, जिस वजह से पार्टी की छवि खराब हुई है.

---विज्ञापन---

केजरीवाल पर बोलते हुए छलके आंसू

राजेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अरविंद केजरीवाल तो अब फोन तक नहीं उठाते थे और न ही उनसे कोई बात करने देता था. प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज भी बात करना जरूरी नहीं समझते. दोनों ने एक झटके में 10 साल की मेहनत पर पानी फेर दिया. यह कहते हुए राजेश भावुक हो गए, लेकिन वीरेंद्र सचदेवा ने गले लगाकर दिलासा दिया.

---विज्ञापन---

चुनाव के बाद कमजोर पड़ गई AAP

बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बुरी तरह हारी थी. साल 2020 में जहां पार्टी ने 62 सीटें जीतकर बहुमत की सरकार बनाई थी, वहीं इस बार पार्टी को सिर्फ 22 सीटों मिलीं. BJP ने 48 सीटें जीतकर बहुमत की सरकार बनाई, लेकिन चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी की स्थिति काफी कमजोर हो गई है. भ्रष्टाचार और आतंरिक कलह ने भी पार्टी की छवि ज्यादा खराब कर दी है.


Topics:

---विज्ञापन---