Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Sanjay Singh का तिहाड़ जेल से ओपन लेटर, लिखा- देशवासियों! मैं हर लड़ाई लड़ने को पूरी तरह तैयार हूं

AAP MP Sanjay Singh Write Letter From Tihar Jail: इस पत्र में संजय सिंह ने लिखा 'मैं हर लड़ाई लड़ने को पूरी तरह तैयार हूं।

AAP MP Sanjay Singh Write Letter From Tihar Jail: दिल्ली के आबकारी मामले में पिछले महीने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया गया था। इस समय एक बार फिर संजय सिंह सुर्खियों में हैं। तिहाड़ जेल में बंद संजय सिंह ने देशवासियों के नाम एक लंबा चौड़ा पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा 'मैं हर लड़ाई लड़ने को पूरी तरह तैयार हूं, आप सब भी तानाशाही के ख़िलाफ अपनी आवाज़ को बुलंद कीजिए'।

इन दिनो का सदुप्रयोग

संजय सिंह ने अपने लेटर की शुरुआत जेल के अनुभव के साथ किया। उन्होंने लिखा जेल में रहते हुए उन्हें कई दिन बीत चुके है। हर दिन के साथ सत्ता के खिलाफ लड़ने की इच्छाशक्ति और मजबूत हो रही है। उन्होंने लिखा- 'इन दिनो का सदुप्रयोग मैने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की "सत्य के प्रयोग", डा. राममनोहर लोहिया की "जाति प्रथा" और नेल्सन मंडेला की जीवनी पढ़ने से की। इन महापुरुषों के संघर्ष, देश के प्रति उनके समर्पण को पढ़कर लगा कि हर दौर में जुर्म और तानाशाही के खिलाफ लड़ने वाले लोगों को हमेशा ही सत्ताधारियों ने शिकार बनाया है लेकिन यह भी सच है कि "दमन जितना उग्र होता है विरोध और जन आक्रोश भी उतना ही तीव्र होता है।"

आंदोलन की कोख से जन्मी आम आदमी पार्टी

उन्होंने आगे लिखा कि- "आम आदमी पार्टी की बात करे तो आंदोलन की कोख से जन्मी इस पार्टी ने भारतीय राजनीति में एक उम्मीद पैदा की है। इस पार्टी ने एक भरोसा पैदा किया है। देश को नई दिशा देने का एक अनोखा प्रयास किया। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई और उनके कुशल नेतृत्व में मात्र 10 सालों में आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई। तीन बार दिल्ली में AAP की सरकार बनी, पंजाब में भी प्रचंड बहुमत से सरकार बनी, गुजरात के गढ़ को भेदने में भी केजरीवाल को सफलता मिली। आजादी के बाद देशभर में तमाम सरकारे बनी लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जैसा सराहनीय कार्य केजरीवाल सरकार ने किया वह देश और दुनिया में एक उदाहरण बन गया। पंजाब की भगवंत मान सरकार भी एक-एक कर अपना वादा पूरा करने में जुट गई।"

आम आदमी पार्टी को तोड़ने की कोशिश

उन्होंने आगे लिखा- "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर सीबीआई का छापा मारा गया, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री समेत 49 से अधिक विधायकों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करवाए गए। इसके अलावा कमेटी बनाकर 400 फाइलों की जांच कराई गई। स्कूल के कमरे निर्माण करने के नाम पर घोटाले का झूठा आरोप लगाया गया। डेढ़ साल से तथाकथित शराब घोटाले की जांच ED, CBI से कराई जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की खंडपीठ ने दिल्ली की चुनी हुई सरकार को ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार दिया तो 8 दिन में अध्यादेश लाकर उस फैसले को बदल दिया गया। मोदी सरकार ने हर वह प्रयास कर लिया जिसमें आम आदमी पार्टी खत्म हो जाए। उसके नेता टूट जाए, विधायक मंत्री उनसे डरने लगे और दूसरे राज्यों की तरह दिल्ली और पंजाब में भी तोड़फोड़ हो जाए, लेकिन इस पार्टी ने मोदी के मंसूबों पर पानी फेर दिया।"  


Topics:

---विज्ञापन---