Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘बारात-मंडप तैयार, लेकिन दूल्हा का पता नहीं’, दिल्ली CM के ऐलान पर गोपाल राय का BJP पर तंज

Gopal Rai On Delhi BJP CM Announcement : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 10 दिन बाद भी सरकार का गठन नहीं हो पाया।

आप नेता गोपाल राय ने बीजेपी पर साधा निशाना।
Gopal Rai On Delhi BJP CM Announcement : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 10 दिन बाद भी सरकार का गठन नहीं हो पाया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बारात और मंडप तैयार है, लेकिन दूल्हा का पता नहीं है। आप नेता गोपाल राय ने दिल्ली सीएम की घोषणा की देरी पर कहा कि इस देश में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पार्टियों की सरकारें बनी हैं, लेकिन पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि बारात तैयार है, मंडप भी तैयार है, लेकिन दूल्हा कौन होगा, ये किसी को पता नहीं है। बीजेपी अभी तक मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं कर पाई है या फिर कोई बड़ा राज है, जिसे वो छुपा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम तौर पर परंपरा रही है कि चुनाव के बाद जो भी पार्टी सत्ता में होती है, वो अपने विधायक दल की बैठक करती है, बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाता है, जो मुख्यमंत्री पद का दावेदार होता है। वो अपनी दावेदारी पेश करता है, उसके बाद शपथ की तारीख दी जाती है और तैयारियां शुरू हो जाती हैं। यहां तो सारी तैयारियां पहले से ही हो रही हैं। आपको बता दें कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बीजेपी विधायक दल की बैठक बुधवार को होगी, जिसमें सीएम के नाम पर मुहर लगेगी। हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी तेज हो गई है। दिल्ली के रामलीला मैदान में 20 फरवरी को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।


Topics:

---विज्ञापन---