Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में चेन स्नेचर बेखौफ, पुलिस बूथ के पास महिला पत्रकार को बनाया लूट का शिकार
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चेन स्नेचर्स का आतंक बढ़ता जा रहा है। बदमाशों ने इस बार न्यूज़ 24 में कार्यरत सिमरन सिंह को अपना शिकार बनाया है। घटना रविवार सुबह करीब 06:30 बजे की है, जब सिमरन दफ्तर जाने के लिए अपने घर से निकली थीं।
इस दौरान कश्मीरी गेट बस अड्डे के करीब ऑफिस कैब का इंतजार करते वक्त दो बदमाशों ने उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। सिमरन का कहना है कि दोनों लुटेरे बाइक पर आए थे और उन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ था, इसके अलावा उन्होंने सिर पर टोपी भी पहन रखी थी।
सिमरन के मुताबिक दोनों युवकों में से एक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा उतरकर उनके करीब पहुंचा और पीछे से गला दबाते हुए उनकी चेन लूट ली। बाद में दोनों बदमाश बाइक पर रफूचक्कर हो गए।
यहां चौंकाने वाली बात यह भी है कि यह वारदात कश्मीरी गेट पर स्थित एक पुलिस बूथ से कुछ ही मीटर दूर घटी। सिमरन का कहना है कि उन्होंने जानबूझकर कैब का इंतजार करने के लिए वही स्थान चुना, क्योंकि पुलिस चौकी के करीब होने की वजह से वह वहां सुरक्षित महसूस कर रही थीं। लेकिन यह घटना बताती है कि अपराधियों को दिल्ली पुलिस का कोई खौफ नहीं।
[caption id="attachment_41498" align="alignnone" ] सिमरन द्वारा ऑनलाइन दर्ज करवाई गई FIR का नंबर और जांच स्थिति[/caption]
सिमरन द्वारा ट्विटर पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए इस घटना की जानकारी शेयर करने के बाद पुलिस ने उन्हें 112 नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी। सिमरन ने इस संबंध में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.