दिल्ली सरकार ने क्लास 5 और 8 की प्रमोशन पॉलिसी जारी की, 2023-24 से लागू होगी पॉलिसी
भारतीय संसद द्वारा 2019 में ‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम’ में किए गए संशोधनों को ध्यान रखते हुए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कक्षा तीसरी से आठवीं के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 से नई एग्जामिनेशन गाइडलाइन्स व प्रमोशन पॉलिसी जारी की है।
संसद द्वारा 2019 में इस अधिनियम में संशोधन कर राज्यों को अनुमति दी गई कि राज्य ये निर्धारित कर सकते है कि कैसे और किन परिस्थितियों में ‘नो डिटेंशन’ पॉलिसी से इतर जाते हुए कक्षा 5वीं व 8वीं में विद्यार्थियों को डिटेन कर उनके अगली कक्षा में प्रमोशन को रोक सकते है।
इस केन्द्रीय कानून को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार के अकेडमिक अथॉरिटी, एससीईआरटी ने विद्यार्थियों के सर्वांगीन विकास व बाल केन्द्रित एप्रोच को ध्यान में रखते हुए कक्षा 5वीं व 8वीं के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 से लागू करने के लिए नई एग्जामिनेशन गाइडलाइन्स व प्रमोशन पॉलिसी तैयार की। इस गाइडलाइन्स में स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली के स्कूलों में तीसरी से आठवी कक्षा में विद्यार्थियों का किस प्रकार असेसमेंट होगा और ऐसी कौन-सी परिस्थितियां होगी जब 5वीं व 8वीं के बच्चों को अगली कक्षा में प्रोमोट करने से रोका जा सकेगा।
अभी पढ़ें - Land For Job Scam: लालू यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, CBI ने चार्जशीट दाखिल की
एससीईआरटी दिल्ली द्वारा तैयार किए गए इस नए असेसमेंट व प्रमोशन गाइडलाइन्स को शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय द्वारा दिल्ली के सभी सरकारी, लोकल बाडीज़ व प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी किया गया। इस नई गाइडलाइन्स के अनुसार कक्षा 5वीं व 8वीं में बच्चों की लर्निंग का मूल्यांकन में अर्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा के साथ-साथ को-करिकुलर गतिविधियाँ भी शामिल होंगी। इन को-करिकुलर गतिविधियों में प्रोजेक्ट बेस्ड गतिविधियाँ, पोर्टफोलियो, कक्षा में बच्चे की प्रतिभागिता, थिएटर, डांस, म्यूजिक, स्पोर्ट्स आदि गतिविधियों में प्रतिभागिता, बच्चे की अटेंडेंश इत्यादि शामिल है। जहाँ विद्यार्थियों को अपने स्किल को बेहतर करने के साथ-साथ प्रदर्शन सुधारने का मौका भी मिलेगा|
एससीईआरटी के इस नए असेसमेंट गाइडलाइन्स के तहत यदि कोई बच्चा किसी कारणवश कक्षा 5वीं या 8वीं में उतीर्ण नहीं हो पाता है तो उसे रिजल्ट घोषित होने के 2 महीने के भीतर अपने प्रदर्शन को सुधारने का एक और मौका मिलेगा।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘नो डिटेंशन’ पॉलिसी एक बहुत ही प्रोग्रेसिव पॉलिसी थी लेकिन पूरी तैयारी न होने के कारण एजुकेशन सिस्टम इसका पूरा लाभ नहीं उठा सका, लेकिन हमें एलेमेंट्री स्तर पर मजबूत नीँव तैयार करने के लिए एक ऐसी व्यवस्था तैयार करने की जरुरत है जो बच्चे के सर्वांगीन विकास पर काम करे और वहां लर्निंग इस स्तर का हो की वहां डिटेंशन की आवश्यकता ही न हो।
श्री सिसोदिया ने कहा कि, बच्चों के सर्वांगीन विकास को ध्यान में रखते हुए एससीईआरटी, दिल्ली ने नई असेसमेंट गाइडलाइन्स जारी की है। जहाँ विद्यार्थियों के बेहतरी के हर पक्ष का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस गाइडलाइन्स के माध्यम से हमारा उद्देश्य किसी भी विद्यार्थी को अगली क्लास में जाने से रोकना नहीं है क्योंकि कभी भी कोई बच्चा फेल नहीं होता बल्कि सिस्टम फेल होता है। इस गाइडलाइन्स के माध्यम से हमारा असल उद्देश्य शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता लाना है ताकि सभी लोग 5वीं व 8वीं कक्षाओं को भी उतनी ही गंभीरता दिखाए जितनी गंभीरता वे 10वीं 12वीं कक्षा के लिए दिखाते है।
*क्या है दिल्ली सरकार के अकेडमिक अथॉरिटी एससीईआरटी द्वारा तैयार की गई नई असेसमेंट गाइडलाइन्स और प्रमोशन पॉलिसी*
एससीईआरटी के नए असेसमेंट गाइडलाइन्स को शैक्षणिक सत्र 2023-24 से सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका, दिल्ली छावनी बोर्ड और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में लागू किया जाएगा।
*सामान्य गाइडलाइन्स*
-> किसी भी बच्चे को प्रारंभिक शिक्षा पूरी होने तक स्कूल से नहीं निकाला जाएगा।
-> प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष के अंत में कक्षा V और VIII में नियमित परीक्षा होगी।
-> यदि कोई बच्चा कक्षा 5वीं या 8वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाता है तो उसे परिणाम घोषित होने की तारीख से दो महीने की अवधि के भीतर पुन: परीक्षा का अवसर दिया जाएगा।
-> कक्षा III, IV, VI और VII का मूल्यांकन कक्षा V और VIII के समान परीक्षा पैटर्न पर किया जाएगा। कक्षा III, IV, VI और VII के छात्रों को एक ही कक्षा में डिटेन नहीं किया जाएगा।
> कक्षा III से VIII के लिए शैक्षणिक सत्र में मध्यावधि परीक्षा (सितंबर / अक्टूबर) और वार्षिक परीक्षा (फरवरी और मार्च) के रूप में मूल्यांकन होगा।
-> कक्षा III से VIII के लिए पेन और पेपर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में रटने के बजाय स्किल्स, समझ व वास्तविक जीवन में अपने ज्ञान के प्रयोग के आधार पर विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा।
-> इंटरनल असेसमेंट के लिए अंकों में सब्जेक्ट एनरिचमेंट, उपस्थिति, परियोजना आधारित गतिविधियों, पोर्टफोलियो आदि शामिल होंगे।
अभी पढ़ें - Maharashtra: शिवसेना सिंबल पर रार बरकरार, चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट से मांगा जवाब
*प्रमोशन गाइडलाइन्स*
*क्या है कक्षा 5वीं व 8वीं के लिए पासिंग क्राइटेरिया*
-> अगली कक्षा में प्रमोशन के लिए सत्र के अंत में "पास" घोषित होने के लिए, विद्यार्थी को सत्र प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे।
-> अगली उच्च कक्षा में प्रमोशन के लिए जरुरी है कि विद्यार्थी इंटरनल असेसमेंट में प्राप्त किए अंको के अतिरिक्त मध्यावधि परीक्षा और वार्षिक परीक्षा में कुल अंक में से न्यूनतम 25% अंक प्राप्त करें|
-> पुन: परीक्षा में "उत्तीर्ण" घोषित होने के लिए, एक छात्र को उस विषय में कम से कम 25% अंक प्राप्त करने होंगे जिसमें उसने पुन: परीक्षा दी है।
-> यदि कोई छात्र उस विषय (विषयों) में कम से कम 25% अंक प्राप्त नहीं करता है, जिसमें उसने पुन: परीक्षा दी है और उस विषय (विषयों) में 100 में से न्यूनतम 33 अंक प्राप्त नहीं करता है तो उसे "आवश्यक पुनरावृत्ति" की श्रेणी में रखा जाएगा। इस मामले में छात्र को अगले सत्र के दौरान उसी कक्षा में वापस रखा जाएगा।
अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़े
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.