नई दिल्ली: दशहरा के मौके पर दिल्ली में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ है। गांधीनगर मार्केट में एक शो रूम मे आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आग ने अपने आस-पास की आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलती दमलक की गाड़िय़ा मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के करीब 45 गाड़ियों को लगाया गया और डेढ़ सौ से ज्यागा राहत बचावकर्मी इस काम में जुटे। जिस इलाके में आग लगी वहां जाने का रास्ता संकरा है जिससे आग पर काबू पाने काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
अभी पढ़ें - Kerala Bus Accident: केरल में भीषण सड़क हादसा, 2 बसों की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 40 घायल
अभी पढ़ें - दिल्ली में एशिया के सबसे बड़े कपड़ा बाजार में आग, गांधी नगर मार्केट पहुंची दमकल की 30 गाड़ियां
आग किस वजह से लगी इसका कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और ईश्वर से सभी के सलामती की कामना की है।
धिकारियों के मुताबिक इस घटना में जान का नुकसान नहीं हुआ है। क्राइम ब्रांच के साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और हालत का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।
अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें