Fire in Delhi: राजधानी दिल्ली में रविवार रात एक बिल्डिंग में आग लग गई। ये आग चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास लगी है। 4 मंजिला जिस इमारत में आग लगी वो कपड़ों से भरी थी।
ये आग रात 10.40 बजे लगी। आग इतनी भीषण थी कि इसपर काबू पाने के लिए दमकल की 15 से ज्यादा गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
गनीमत ये रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। आग लगने से इमारत का एक हिस्सा ढह गया।
फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी।