TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Delhi: DSGMC की मांग पाकिस्तान में बने अल्पसंख्यक शिकायत प्रकोष्ठ

नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त एजाज खान से मुलाकात की। यह मुलाकात पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सिख लड़की बीबी दीना कौर के अपहरण की हालिया घटना के सिलसिले में की गई। यह बैठक नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में पाकिस्तान के उच्चायोग […]

नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त एजाज खान से मुलाकात की। यह मुलाकात पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सिख लड़की बीबी दीना कौर के अपहरण की हालिया घटना के सिलसिले में की गई। यह बैठक नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में पाकिस्तान के उच्चायोग में हुई।   दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के मुताबिक उन्होंने उच्चायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समिति ने "पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के लिए एक विशेष शिकायत प्रकोष्ठ के गठन की मांग की। ताकि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को त्वरित न्याय मिल सके। आरोप है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय को की आवाज अनसुनी की जा रही है। उन्हें न्याय पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है।" बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर जिले में 20 अगस्त की शाम एक सिख महिला दीना कौर का जबरन अपहरण कर लिया गया और इस्लाम कबूल कर लिया गया। इतना ही नहीं अपहरणकर्ताओं ने उसकी इच्छा के विरुद्ध उसे निकाह करने के लिए मजबूर भी किया गया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की जिसके बाद थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया।


Topics:

---विज्ञापन---