Delhi Air Pollution: 24 घंटे के दौरान कब रहता है सबसे ज्यादा प्रदूषण? घर से बाहर निकलने में डर रहे लोग!
Air Pollution in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। हवा की सेहत में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है। इसपर काबू पाने के लिए तमाम उपाए अपनाए जा रहे हैं लेकिन राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। अगर आप सुबह खुले मैदान में टहलने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। दिल्ली में सुबह 6 बजे से दोपहर तक का समय दिन का सबसे खराब समय होता है। इस समय PM2.5 होता है जो कि सबसे ज्यादा है। रात में जब हवा कम होती है तो प्रदूषक जमा होते हैं। दोपहर के बाद जब हवा की गति थोड़ी तेज होती है तो इसमें कमी आती है।
सुबह की सैर से हो सकता है नुकसान
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि इन दिनों दिल्ली में सुबह की सैर से फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है। इसकी वजह है कि आमतौर पर सुबह 6 बजे से दोपहर के बीच वायु प्रदूषण सबसे खराब होता है। दिल्ली के मुख्य एथलेटिक्स कोच दिनेश रावत के मुताबिक बिगड़ती वायु गुणवत्ता का असर एथलीटों पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि एथलीट आगे होने वाली कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं, लेकिन उनमें से कई को सांस लेने में समस्या हो रही है और उनकी आंखों में जलन हो रही है। हमनें सुबह ट्रेनिंग बंद कर दिया है और शाम को केवल एक सत्र कर रहे हैं।
ये भी पढे़ं-News Bulletin: दिल्ली में प्रदूषण के बीच ऑड-ईवन की वापसी, केंद्र सरकार ने लाॅन्च किया सस्ता ‘भारत’ आटा
वायु गुणवत्ता अभी भी गंभीर श्रेणी में
बता दें कि आज यानी मंगलवार को भी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। वहीं दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में हालात बदतर हो गए हैं। दिल्ली में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है, जिस वजह से प्रदूषण से राहत मिलन की भी उम्मीद नहीं है। प्रदूषण की वजह से पूरी दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसे लेकर बैठक की थी। जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए।
ये भी पढ़ें-80 करोड़ लोगों को 27.50 रुपये किलो में मिलेगा भारत आटा, जानें कहां से कैसे खरीदें?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.