पटना से सौरभ कुमार की रिपोर्ट: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बुधवार को विवादित बयान दिया है। वायरल वीडियो में वह 'रामचरितमानस' को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बता रहे हैं। दरअसल, पटना में वह नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आए थे। यहां मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा-''मनुस्मृति में समाज की 85 फीसदी आबादी वाले बड़े तबके के खिलाफ गालियां दी गईं।
और पढ़िए –West Bengal: मिड डे मील में मिले चूहे व छिपकली, अभिभावकों ने किया हंगामा
[videopress mAhRWWDf]
शिक्षा मंत्री ने कहा कि रामचरितमानस के उत्तर कांड में लिखा है कि नीच जाति के लोग शिक्षा ग्रहण करने के बाद सांप की तरह जहरीले हो जाते हैं। यह नफरत को बोने वाले ग्रंथ हैं."। उन्होंने आगे कहा, "एक युग में मनुस्मृति, दूसरे युग में रामचरितमानस, तीसरे युग में गुरु गोवलकर का बंच ऑफ थॉट, ये सभी देश को, समाज को नफरत में बांटते हैं। नफरत देश को कभी महान नहीं बनाएगी. देश को महान केवल मोहब्बत ही बनाएगी.''।
और पढ़िए –केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को 24 घंटे साफ पानी पहुंचाने के लिए बड़ी परियोजनाओं को दी मंजूरी
इसके बाद राजनीति तेज हो गई है। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ''बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा 'रामचरितमानस' नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है। कुछ दिन पहले जगदानंद सिंह ने राम जन्मभूमि को 'नफरत की जमीन' बताया था। यह संयोग नहीं है। यह वोट बैंक का उद्योग है 'हिंदू आस्था पर करो चोट, ताकि मिले वोट', सिमी और पीएफआई की पैरवी, हिंदू आस्था पर चोट.'' क्या कार्यवाही होगी?
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें