राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की छठी लिस्ट, चर्चित चेहरे का टिकट कटा
Congress sixth list for Rajasthan assembly elections 2023
Congress sixth list for Rajasthan assembly elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार रात छठी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 22 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। राज्य सरकार में मंत्री महेश जोशी का टिकट काटा गया है। कांग्रेस ने हवा महल से आर आर तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी की उम्मीदवार दीया कुमारी के सामने विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल चुनाव लड़ेंगे। वह विद्याधर नगर से 2018 में चुनाव हार चुके हैं। कांग्रेस ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है।
कांग्रेस ने भरतपुर विधानसभा की सीट सहयोगी दल आरएलडी के लिए छोड़ दी है। यहां से वर्तमान विधायक सुभाष गर्ग हैं। आरएलडी यहां पहले से ही उन्हें उम्मीदवार बना चुकी है। सुभाष गर्ग गहलोत सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री रहे हैं। कांग्रेस ने छठी लिस्ट में पिलानी से जेपी चंदेलिया का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पीतराम काला को मैदान में उतारा गया है।
कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ बगावत के आरोप
हाल ही महेश जोशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। महेश जोशी के टिकट पर पिछले कई दिनों से सस्पेंस बरकरार था। आखिरकार ये साफ हो गया कि कांग्रेस ने उनसे किनारा कर लिया है। महेश जोशी पर कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ बगावत के आरोप लगे थे। महेश जोशी को इस्तीफा तक देना पड़ा था।
लिस्ट में ये नाम शामिल
सांगरिया से अभिमन्यू पूनिया, भादरा से अजीत बेनीवाल, डूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा, पिलानी से पीतराम काला, दांता रामगढ़ से वीरेंद्र सिंह, शाहपुरा से मनीष यादव, चौमूं से शिखा मील बराला, आमेर से प्रशांत शर्मा, जमवारामगढ़ से गोपाल लाल मीणा, हवा महल से आर आर तिवाड़ी, विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल का नाम शामिल है। वहीं अलवर अर्बन से अजय अग्रवाल, मालपुरा से घासी लाल चौधरी, मेड़ता से शिवरतन वाल्मिकी, फलौदी से प्रकाश छंगाणी, लोहावट से किशनराम बिश्नोई, शेरगढ़ से मीना कंवर, सूरसागर से शहजाद खान, अहोरी से सरोज चौधरी, चौरासी से ताराचंद भगोरा, भीलवाड़ा से ओम नारायणनीवाल और लाडपुरा से नईमुद्दीन गुड्डू को मैदान में उतारा गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.