‘भारत माता की जय’ बोलने पर भड़कीं ये नेता, बोलीं- नारा लगाना है तो ‘कांग्रेस जिंदाबाद’ के लगाइए, Video
Aradhna Mishra
Congress Leader Angry On Bharat Mata Ki Jai Slogan: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर विवादों में घिरती नजर आ रही है। प्रदेश में पार्टी पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा ने जयपुर में पार्टी की बैठक के दौरान एक विवादास्पद बयान दे दिया। मिश्रा ने बैठक के दौरान कार्यकर्तााओं से कहा कि 'भारत माता' के नारे की बजाय 'कांग्रेस जिंदाबाद' के नारे लगाए। घटना सोमवार को जयपुर में बैठक के दौरान हुई। जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस और मारपीट हुई। मारपीट और बहस के बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। जिस पर कांग्रेस नेता ने उन्हें टोका और कहा कि इसकी जगह 'कांग्रेस जिंदाबाद' के नारे लगाने को कहा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने माइक उठाया और कहा कि यदि किसी की ओर से नारा लगाया जाता है तो इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा। उनकी इस घोषणा के बाद भी कार्यकर्ता नहीं रुके और भारत माता की जय के नारे लगाते रहे। इस पर मिश्रा ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाने को कहा।
पूनावाला बोले- पार्टी, परिवार को राष्ट्र से ऊपर रखें
मामले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना तिवारी कहती हैं कि भारत माता की जय बोलना अनुशासनहीनता है, इसके बजाय कांग्रेस जिंदाबाद का नारा लगाएं। इससे पहले भी राजस्थान में कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को भारत माता की जय बोलने के खिलाफ धमकी दी थी और कहा था कि सोनिया जी की जय बोलो। जब आप ऐसा करते हैं तो यही होता है। पार्टी, परिवार को राष्ट्र से ऊपर रखें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.