‘बच्चे को मारा थप्पड़ तो आगबबूला हुआ परिवार’, स्कूल में घुसकर कर दी टीचरों की पिटाई
child slapped in Government school: उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों लेकर प्राइवेट स्कूलों के पढ़ रहे बच्चों के साथ जरा सी बात बिगड़ने पर माता पिता अक्सर स्कूल प्रशासन के साथ ही दुर्व्यवहार करने पर उतारू हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के सोनभद्र जिले के करमा थाना अंतर्गत सारंगा गांव से सामने आया, जहां मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय में एक बच्चे की मामूली सी पिटाई से परिवार इतना नाराज हुआ कि वह लाठी डंडों से लैस होकर स्कूल पहुंचा और स्कूल के शिक्षकों की पिटाई कर दी। मामले में हुई मारपीट के चलते विद्यालय की सहायक अध्यापिका और महिला अनुदेशक को गंभीर चोटें आई हैं।
चप्पल चोरी होने के बाद शिक्षक ने मारा था थप्पड़
मिली जानकारी के अनुसार, विद्यालय से चप्पल चुराने को लेकर विवाद होने का कारण बताया जा रहा है। और जानकारी जुटाने पर पता चला कि सरंगा गांव के कंपोजिट विद्यालय में सोमवार को किसी बच्चे का चप्पल चोरी हो गया था। इसे लेकर विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यालय में अपनी बहन के साथ आए एक बच्चे को पकड़कर डांटते हुए उसे थप्पड़ भी जड़ दिया। शिक्षकों के अनुसार, ये बच्चा पहले भी ऐसी ही हरकत करते पकड़ा गया था।
शाम को घर पर की शिकायत सुबह लाठी डंडे लेकर पहुंच गया परिवार
जानकारी के मुताबिक, बच्चे को लेकर शिक्षक उसके घर पहुंचे और इस मामले शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि इस दौरान परिवार के लोग बच्चे को समझाने की बजाय शिक्षकों से ही भिड़ गए और उनके साथ अभद्रता करने लगे। मामला यहीं नहीं रुका, अगली सुबह मंगलवार की को स्कूल खुलने के कुछ देर बाद बच्चे के परिवार की महिलाएं और पुरुष लाठी लेकर स्कूल पहुंचे और वहां मौजूद शिक्षकों पर हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान लाठी के हमले से शिक्षिका रानी सिंह के सिर व हाथ में गंभीर चोट आई। वहीं अनुदेशिका अल्पना सिंह का भी हाथ फैक्चर हुआ है।
प्रधानाध्यापिका ने परिवार के खिलाफ दी तहरीर
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से बीचबचाव करने के बाद किसी तरह मामला शांत कराया गया। जिसके बाद घायल शिक्षिकाओं को घोरावल सीएचसी ले गए और वहां से डॉक्टरों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।उधर पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं, शिक्षक संगठनों ने इस घटना पर कड़ा आक्रोश जताया है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शशिप्रभा सिंह ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.