TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

सीएम बघेल का तीजा-पोरा तिहार पर संबोधन, कहा- हमने प्रदेश में महिलाओं का मान बढ़ाया

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हर साल की तरह पोरा तिहार के अवसर पर हम अपनी बहनों को अपने निवास में आमंत्रित करते हैं। आप सभी बड़े उत्साह के साथ आए, आप सभी को तीजा पोरा तिहार की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई योजनाएं सीएम बघेल ने कहा कि […]

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हर साल की तरह पोरा तिहार के अवसर पर हम अपनी बहनों को अपने निवास में आमंत्रित करते हैं। आप सभी बड़े उत्साह के साथ आए, आप सभी को तीजा पोरा तिहार की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई योजनाएं

सीएम बघेल ने कहा कि प्रदेश में जो भी अतिथि आते हैं, महिलाओं को लेकर उनकी धारणाएं बदली है, छत्तीसगढ़ की महिलाएं जागरूक है और वह सक्रियता के साथ सभी गतिविधियों में भाग लेती हैं। इसलिए जब आप प्रदेश की सारी योजनाएं देखेंगे तो पाएंगे कि इन्हें महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, श्रमिक हितैषी योजना जैसी योजनाएं से लगभग 1 लाख 75 हजार करोड़ सीधे प्रदेशवासियों के खाते में भेजी गई है। यह भी पढ़ें-पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, प्रदेश को मिलेगी 6,350 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात उन्होंने कहा कि तीजा के अवसर पर ऐसा मानते है कि जब महिलाएं मायके जाती है तब बारिश होती है। आप देख रहे हैं कि पिछले दो-तीन दिन से अच्छी बरसात हो रही है। पिछले 5 सालों में हमारे प्रदेशवासियों और आप बहनों के अकाल-दुकाल नहीं पड़ा है।

गरीब परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का मिला मौका

मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने हाल ही में निर्देश जारी किए हैं कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। हमने प्रदेश में महिलाओं का मान बढ़ाया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में पहली बार शासकीय अंग्रेजी स्कूल खोला है, जहां गरीब परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का मौका मिला है। हमारा लगातार प्रयास है कि हम सब लोगों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाएं। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं घर ही नहीं संभाल रही है बल्कि मोर्चा भी संभाल रही हैं।


Topics:

---विज्ञापन---