TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

सुकमा में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर से टकराई बाइक, 2 DRG जवानों की मौके पर मौत

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में NH30 पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो डीआरजी जवान की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में DRG के जवान एलमागुंडा इलाके में गए थे। वापसी के दौरान हादसे में दो जवानों की मौत हो गई। […]

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में NH30 पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो डीआरजी जवान की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में DRG के जवान एलमागुंडा इलाके में गए थे। वापसी के दौरान हादसे में दो जवानों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय से 2 किमी दूर एनएच 30 कोंटा डेंग पर ट्रेलर वाहन और बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार 2 डीआरजी जवान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही एएसपी किरण चव्हाण व एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर वाहन चालक की गलती के चलते यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक जवान पदाम मुया दोरनापाल के पास बोडीगुडा के रहने वाले थे तो वहीं मौसम सुब्बा बंडा बेस कैंप के रहने वाले थे।


Topics:

---विज्ञापन---