Stranger House Party In Raipur invitation viral: इंस्टाग्राम पर 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाली Stranger House Party के इन्वीटेशन वायरल हो रहे हैं। वायरल मैसेज में सिर्फ कपल्स और लड़कियों को शराब पीने के लिए खुला आमंत्रण दिया गया। इंस्टाग्राम पर इस पोस्टर के वायरल होते ही इस मामले पर सियासत शुरू हो गई। कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरते हुए पुलिस को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ऐसे इवेंट को आपत्तिजनक बताते हुए इस पर रोक लगाने और मैसेज वायरल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
साइबर विंग ने पोस्टर में दिए मोबाइल नंबर के आधार पर पार्टी का आयोजन करवाने वाले मुख्य आयोजक, फार्म हाउस और प्रोमोशन से जुड़े 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
---विज्ञापन---
स्ट्रेन्जर पूल पार्टी के आयोजक पहुंचे जेल
21 सितंबर को होने वाली Stranger House Party के प्रोमोशन के लिए अपरिचित क्लब नाम से इंस्टाग्राम पर पेज बनाया गया था। इवेंट के आयोजक संतोष जेवानी और अजय महापात्रा थे, भाठागांव में एसएस फार्म हाउस के मालिक संतोष गुप्ता, प्रोमोशन करने वाले अवनीश गंगवानी, क्लब का मालिक जेम्स बेक, दीपक सिंह और देवेन्द्र कुमार यादव पकड़े गए।
---विज्ञापन---
किसी को नहीं मिलेगी ऐसे इवेंट की मंजूरी
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पुलिस और प्रशासन के लिए आदेश जारी किए कि ऐसे इवेंट की मंजूरी किसी भी कीमत पर नहीं दी जानी चाहिए। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी साधु-संतों के देश में ऐसे आयोजनों को अस्वीकार्य बताया। वायरल मैसेज पर सफाई देने एसएसपी ऑफिस पहुंचे दो युवाओं को हिरासत में ले लिया गया। एसएसपी लाल उमेद सिंह ने दो को हिरासत में लेने की पुष्टि की। साथ ही, स्पष्ट किया कि किसी को भी ऐसे आयोजन की मंजूरी नहीं दी जाएगी।
वायरल मैसेज को लेकर एक्शन मोड में पुलिस
इंस्टाग्राम पर वायरल मैसेज के बाद से पुलिस एक्शन मोड में है। सोमवार देर रात पुलिस ने ऐसे क्लब-होटल्स में छापेमारी की जो निधार्रित समय के बाद भी खुले थे। पुलिस की अलग-अलग 15 टीमों ने एक साथ रायपुर में छापेमारी को अंजाम दिया। इस दौरान ऐसे होटल रेस्टोंरेंट को मौके पर चालान किया गया तो लाइसेंस न लेने के बावजूद ग्राहकों को शराब परोस रहे थे। उक्त संस्थानों के खिलाफ पंचनामा तैयार करवा गया है।