Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व सरपंच काका अर्जुन की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद नक्सलियों ने शव को सड़क के बीच में छोड़ दिया। शव के ऊपर चेतावनी भरा एक पर्चा पड़ा था। जिस पर पार्टी छोड़ने की बात लिखी थी। इस हत्याकांड के बाद छत्तीसगढ़ सियासत का पारा चढ़ गया है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था फेल है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता की हत्या कर नक्सलियों ने कायरता दिखाई है।
दिनदहाड़े हुई हत्या, गांव के बाहर फेंका शव
बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि बुधवार को इलमीडी इलाके में बीजेपी नेता काका अर्जुन किसी काम के लिए घर के बाहर निकले थे। दोपहर तीन से चार बजे का वक्त था। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उन्हें रोका और अगवा कर लिया। जिसके बाद कुछ दूरी पर ले जाकर उनका गला रेत दिया। इसके बाद शव को फेंक दिया। शव के साथ नक्सलियों ने पर्चा फेंककर हत्या की जिम्मेदारी ली है।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
भाजपा ने कहा- ये राजनीतिक हत्या है
हत्या की निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ भाजपा के महासचिव ओपी चौधरी ने कहा कि नेता को कांग्रेस के समर्थन के बिना नहीं मारा जा सकता था और हत्या को राजनीतिक हत्या करार दिया। उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की यह लक्षित राजनीतिक हत्या नक्सलियों को कांग्रेस के समर्थन के बिना संभव नहीं है। ऐसा लगता है कि भाजपा नेताओं को निशाना बनाने के लिए पार्टी उनके साथ मिली हुई है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।
कांग्रेस ने रमन सिंह को याद दिलाया उनका कार्यकाल
इस बीच, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और भाजपा पर इस मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा अपने नेता की हत्या पर कैसे राजनीति करने की कोशिश कर रही है। कोई यह कैसे भूल सकता है कि छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के कार्यकाल में नक्सलवाद बड़े पैमाने पर फैला था? भूपेश बघेल सरकार इस घटना पर शोक व्यक्त करती है और पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
रमन सिंह बोले- कानून व्यवस्था समाप्त
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है, आज इल्मीडी गांव, बीजापुर में भाजपा नेता काका अर्जुन जी की नृशंस हत्या कर फिर नक्सलियों ने अपनी कायरता दिखाई है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक-संतप्त परिजनों के धैर्य व संबल के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर हिंसा ने राष्ट्र की अंतरात्मा में छोड़ा गहरा घाव, सोनिया गांधी ने की शांति की अपील
(Ambien)