Naxal killed in Encounter: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को संवेदनशील क्षेत्र भेज्जी पीएस सीमा के तहत नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक नक्सली ढेर हो गया। उसका शव मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में मिला है। सुकमा के एसपी किरण चौहान ने कहा कि गोलीबारी के बाद तलाशी अभियान में एक नक्सली का शव बरामद किया गया। आगे की जांच चल रही है।
सोमवार को पकड़ा गया था एक लाख का इनामी नक्सली
इससे पहले 26 जून को सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम ने छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित सुकमा जिले से एक नक्सली को गिरफ्तार किया था। उस पर एक लाख रुपए का इनाम था। उग्रवादियों के पास से एक टिफिन बम, चार डेटोनेटर, चार जिलेटिन की छड़ें और अन्य सामान भी बरामद किए गए।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशिष्ट बल कोबरा की एक संयुक्त टीम ने सोमवार को नक्सल विरोधी अभियान चलाया और सोदी देवा उर्फ सुनील नाम के आरोपी को पकड़ लिया।
प्लाटून कमांडर-इन-चीफ था देवा
उन्होंने कहा, देवा सुरपंगुडा आरपीसी के मिलिशिया प्लाटून कमांडर-इन-चीफ के रूप में प्रतिबंधित संगठन में सक्रिय था। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के सिर पर एक लाख रुपये का नकद इनाम था। अधिकारी ने बताया कि नक्सली कथित तौर पर कई अपराधों में शामिल था, जिसमें आईईडी विस्फोट, हत्या, सुरक्षाकर्मियों पर घात लगाकर हमला, मुठभेड़, पुलिस मुखबिर बताकर एक सरपंच की हत्या और अन्य घटनाएं शामिल थीं।
यह भी पढ़ें:तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग केस: झारखंड की अदालत ने 10 लोगों को ठहराया दोषी, 5 जुलाई को सजा ऐलान