TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

Mahasamund News: अवैध पटाखों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, लाखों में है कीमत

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सिंघोड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटाखों से भरा एक बुलेरो वाहन जब्त किया है। गाड़ी में सवार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिंघोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो में 24 कार्टून में अवैध रूप से पटाखा भरकर ले जाया जा रहा […]

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सिंघोड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटाखों से भरा एक बुलेरो वाहन जब्त किया है। गाड़ी में सवार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिंघोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो में 24 कार्टून में अवैध रूप से पटाखा भरकर ले जाया जा रहा था जिसे पुलिस ने रोककर पूछताछ की। आरोपियों ने सिंघोडा पुलिस को जानकारी दी कि बड़गड़ ओडिशा से पटाखा भरकर रायपुर ले जा रहे हैं। उनके पास पटाखा परिवहन करने का किसी भी प्रकार से कोई दस्तावेज ना होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सिंघोड़ा पुलिस ने 285 भारतीय दंड विधान और विस्फोटक अधिनियम 1984 की धारा 98 (1) a,b के तहत अपराध दर्ज किया है।

लाखों में है कीमत

गिरफ्तार आरोपी हरीश कुमार सोनकर (भटगांव) और केशव राम सोनकर (भटगांव) रायपुर से पुलिस ने 11 हजार 800 रुपये नकद और 9 लाख 56 हजार 160 रुपये के पटाखे समेत गाड़ी जब्त किया है।


Topics:

---विज्ञापन---