Bridge Stolen in Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां से एक पुल चुरा लिया गया है. जी हां, करीब 60 फीट लंबा, 5 फीट चौड़ा और 30 टन वजनी पुलिस रातोंरात गायब हो गया. लोगों का कहना है कि रात 11 बजे तक भी पुल था, लेकिन सुबह पुल गायब हो गया. नहर के दोनों सिरों पर कटे हुए लोहे के ठूंठ मिले हैं, जिस पर गैस कटर के निशान भी हैं. पुलिस ने मामले की जांच के लिए SIT गठित कर दी है.
यह भी पढ़ें: बारातियों को ले जा रही बस पलटने से 5 लोगों की मौत, छत्तीसगढ़-झारखंड के बॉर्डर पर हुआ हादसा
---विज्ञापन---
जिला कलेक्टर और SP को दी गई शिकायत
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सिविल लाइन थाना की CSEB पुलिस चौकी में पुल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत और SP सिद्धार्थ तिवारी को शिकायत दी गई है, वहीं पुल चोरी होने की घटना के बाद प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. शहर से गुजरने वाले हसदेव बाईं तट नहर पर करीब 40 साल पहले लोहे का पुल बनाया गया था, जिससे गुजरकर नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के लोग शहर तक आते हैं.
---विज्ञापन---
कोरबा शहर से कटा वार्ड नंबर 17 का संपर्क
पुल चोरी होने के बारे में तब पता चला, जब लोग शहर आने के लिए निकले, लेकिन नदी पर पुल नहीं देखा तो वार्ड के पार्षद लक्ष्मण श्रीनिवास को इस बारे में बताया. वे तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को फोन करके बुलाया. पुलिस ने मौके पर आकर जांच की और केस दर्ज कर लिया. लक्ष्मण ने जिला कलेक्टर को भी लिखित शिकायत दी. उन्होंने बताया कि पुल पर मोटे-मोटे लोहे के गर्डर लगे हुए थे, जिस पर लोहे की मोटी-मोटी प्लेट भी लगी थीं.
यह भी पढ़ें: लव स्टोरी, करोड़ों की चोरी… छत्तीसगढ़ में बॉयफ्रेंड के लिए भतीजी ने घर में ही लगा दी सेंध
करीब 15 लाख रुपये का लोहा हुआ है गायब
40 साल से पुल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था और अब चोर एक रात में पूरा पुल काटकर ले गए. एक अनुमान के अनुसार, पुल से लोहे की चोरी स्क्रैप माफिया ने की होगी और जितना लोहा गायब हुआ है, बाजार में उसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है. चोरों ने पेयजल के लिए बिछाई गई पानी की पाइप लाइन की सिक्योरिटी के लिए लगाए गए लोहे की मोटी सलाखें भी चरा लीं, लेकिन गनीमत रही कि पाइप लाइन सुरक्षित है.