TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

कवर्धा: कैबिनेट मंत्री अकबर ने 5 प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, बोले-छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में कर रही काम

कवर्धा: प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि शिक्षा ही वह ज्योति और प्रकाश है जिसके माध्यम से अन्याय के खिलाफ लड़ने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते […]

कवर्धा: प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि शिक्षा ही वह ज्योति और प्रकाश है जिसके माध्यम से अन्याय के खिलाफ लड़ने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि अब छत्तीसगढ़ की पहचान बदल रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक, आर्थिक, सामाजिक सहित अन्य क्षेत्रों में भी परिवर्तन के साथ राज्य का विकास हो रहा है। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर आज ग्राम दुबहा, बानो, कोको, मदनपुर और ग्राम नेवारी में आयोजित प्राथमिक शाला भवन के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

5 प्राथमिक शाला भवनों के निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन

कैबिनेट मंत्री अकबर कवर्धा विकासखंड के 05 ग्राम पंचायतों में 57 लाख 40 हजार रूपए की लागत से स्वीकृत स्कूल शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए 05 प्राथमिक शाला भवनों के निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। मंत्री श्री अकबर ने 11.48-11.48 लाख रुपए की लागत से ग्राम दुबहा, बानो, कोको, मदनपुर और ग्राम नेवारी में प्राथमिक शाला भवन का विधिवत भूमिपूजन, शिलान्यास किया।

शिक्षित बनो, संगठित रहो, सघंर्ष करो

कैबिनेट मंत्री अकबर ने कहा कि देश की आजादी से पहले अशिक्षा और कुरीतियों ने समाज को शिक्षा से वंचित किया तो समाज के महापुरुषों ने आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर शिक्षित बनाने में योगदान दिया। समाज आज उन महापुरुषों व पूर्वजों के योगदान को याद कर आगे बढ़ रही है यह बहुत खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने संदेश दिया था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, सघंर्ष करो। इसके साथ ही बुद्ध के करुणा, मैत्री और प्रज्ञा पर भी जोर दिया। प्रदेश सरकार भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की दिशा में काम कर रही है। नक्सल क्षेत्रों के स्कूलों को सँवारा जा रहा है। शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है।  


Topics:

---विज्ञापन---