Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा के चुनाव होने हैं। दो प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जुटी हई हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने राज्य में कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। टीएस सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक चुनाव जीतने की पूरी कोशिश कर रही है।
टीएस सिंह देव ने कहा कि बेंगलुरु में हाल ही में एक बच्ची की मौत इस बात की ओर इशारा करती है कि कर्नाटक में शासन चरमरा रहा है। इसलिए, मुझे लगता है कि कांग्रेस के पास राज्य में जीतने का एक मजबूत मौका है।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
कांग्रेस ने मंगलवार (18 अप्रैल) को सात उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। बीजेपी से कांग्रेस में आए जगदीश शेट्टार को हुबली–धारवाड़ सेंट्रल सीट से उम्मीदवार बनाया गया। जगदीश शेट्टार कर्नाटक के प्रभावशाली लिंगायत समुदाय से आते हैं। राज्य की कुल जनसंख्या में करीब 17 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाला लिंगायत समुदाय उत्तरी जिलों में केंद्रित है। ये समुदाय बीजेपी का बड़ा वोट बैंक है।
(www.patchhawaii.org)