छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तंत्र-मंत्र-साधना के दौरान कबाड़ कारोबारी अशरफ मेमन, दूध व्यवसायी सुरेश साहू अन्य नितीश कुमार रात्रे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार, व्यवसायी अपने साथ पांच लाख रुपये लेकर गए थे, जिसे लेकर एक तांत्रिक ने ढाई करोड़ रुपये करने का आश्वासन दिया था.
तंत्र-मंत्र के चक्कर में स्क्रैप व्यवसाई अशरफ मेमन सहित तीन लोगों यार्ड में संदिग्ध रुप से मौत हो गई थी. मृतकों में अशरफ मेमन कोरबा निवासी, सुरेश साहू पिता बलदेव साहू तुलसी नगर निवासी, नीतीश कुमार बलौदाबाजार निवासी है.
---विज्ञापन---
यह घटना बुधवार देर रात उरगा थाना अंतर्गत अशरफ मेमन की यार्ड में घटी थी. बताया जा रहा है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में तीनों की मौत हुई है. बिलासपुर से कोरबा बैगा और तांत्रिक आए हुए थे.
---विज्ञापन---
5 लाख का ढ़ाई करोड़ बनाने की हुई थी बात
तीन अन्य साथियों के साथ बुधवार की शाम 4:00 बजे कोरबा पहुंचे. इसके बाद अशरफ मेमन के बरबसपुर स्थित स्क्रैप यार्ड में रात होते ही तंत्र मंत्र शुरू किया गया. जहां बैग बिलासपुर निवासी तांत्रिक आशीष दास एक कमरे में तीनों को बारी-बारी से बुलाकर नींबू देकर एक रस्सी से सर्किल बनाता है. इसके बाद कमरे में बंद कर बाहर आता है और उसे आधा से एक घंटा बाद खोलने की बात कहता है. समय बीतने के बाद कमरा खोला गया तो तीनों की मौत हो चुकी थी.
बताया जा रहा है कि जांच के दौरान अशरफ मेमन की जेब से सिगरेट के पैकेट मिले हैं. वही नीतीश के मुह से नींबू और सुरेश साहू के जेब से नींबू मिला है.
वहीं, पतली रस्सी नमा से तीनों का सिर खींच कर मौत के घाट उतारा गया है. दुर्गा निवासी नीतीश के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. जिसके साथ मारपीट भी होने की आशंका जताई जा रही है. नीतीश बैगा के साथ में आया हुआ था.
बिलासपुर अमेरी निवासी अश्वनी कुर्रे ने बताया कि बैगा की टीम में वह भी साथ आया हुआ था. जहां 5 लाख में ढाई करोड़ तंत्र विद्या से बनाने की बात सामने आई थी और उसे पैसे को बराबर हिस्से में बांटने की बात हुई थी लेकिन राजेंद्र के द्वारा कमरे में तंत्र विद्या किया गया और उनकी संदिग्ध मौत हो गई मौत कब कैसे और किन परिस्थिति में हुई है यह उसे भी जानकारी नहीं है.
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि इस मामले में अपराध दर्ज कर 6 लोगों को पकड़ा गया है और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस इस मामले में बहुत जल्द खुलासा करेगी.