Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Ganesh Chaturthi: देश में एक ऐसा पंडाल, जहां गणपति पहने दिखे 35 लाख का सोने का मुकुट

Ganpati Bappa Decorated With Gold Crown in Raipur, रायपुर: गणेश चतुर्थी की शुरू होने वाला है, जिसके जश्न की तैयारी पूरे देश में बड़े स्तर पर की जा रही हैं। 19 सितंबर से पूरे देश में जगह-जगह पर सार्वजनिक पंडाल में गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को स्थापित किया जाएगा। बता दें कि, छत्तीसगढ़ के रायपुर […]

Ganpati Bappa Decorated With Gold Crown in Raipur, रायपुर: गणेश चतुर्थी की शुरू होने वाला है, जिसके जश्न की तैयारी पूरे देश में बड़े स्तर पर की जा रही हैं। 19 सितंबर से पूरे देश में जगह-जगह पर सार्वजनिक पंडाल में गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को स्थापित किया जाएगा। बता दें कि, छत्तीसगढ़ के रायपुर में ऐसे ही एक सार्वजनिक पंडाल में गणपति बप्पा को सोने की मुकुट के साथ सजाया जाता है। बप्पा का ये सोने का मुकुट 700 ग्राम का है।

मुकुट के साथ सजाते हैं बप्पा 

रायपुर के गोल बाजार में श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल की तरफ से हर साल गणेश चतुर्थी पर्व के दौरान बप्पा की प्रतिमा के साथ पंडाल लगाया जाता हैं। इस पंडाल में बप्पा की प्रतिमा को सोने के मुकुट के साथ सजाया जाता है। इस बार भी बप्पा की प्रतिमा के साथ पंडाल सजाया जाएगा। यह भी पढे़ं: मैं तुम्हारा भाई हूं, चिंता न करो और उसके बाद…छात्रा को देखकर दिव्यांग ऑटो चालक की नीयत खराब

गणेश उत्सव की खास मान्यता

समिति के पदाधिकारी केदार गुप्ता ने बताया कि बप्पा की प्रतिमा को सोने के मुकुट से सजा कर सभी लोगों के दर्शन के लिए खुले तौर रखा जाता है। पूरे भारत में यह पहला ऐसा पंडाल है जहां बप्पा की प्रतिमा को सोने के मुकुट के सजाया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि समिति के कुछ अलग करने की चाहत के साथ सोने के मुकुट का विचार सामने आया है। इसके बाद साल 2018 में स्थानीय व्यापारियों ने मिलकर इस सोने के मुकुट तैयार किया गया था, जिसे उन्होंने गणपति बप्पा को समर्पित कर दिया है। रायपुर के गोल बाजार में गणेश उत्सव की खास मान्यता है।

35 लाख रुपए का मुकुट

बप्पा के इस मुकुट की कीमत घरेलू बाजार में 35 लाख रुपए से अधिक है। पूरे उत्सव के दौरान ये मुकुट पंडाल में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रहता है।


Topics:

---विज्ञापन---