---विज्ञापन---

कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में माता-पिता को खो चुकी अन्नू को ठेका कंपनी देगी 15 लाख, कलेक्टर ने दिए निर्देश

Durg Road Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में अपने माता-पिता को खो चुकी अन्नू देवांगन की पढ़ाई लिखाई एवं अन्य जरूरतों के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी जिम्मेदारी उठाएगी। रॉयल इंफ्रा कंपनी पंद्रह लाख रुपए की राशि प्रदान करने जा रही है। कलेक्टर ने ठेका कंपनी को दिए आदेश […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Dec 14, 2022 13:52
Share :

Durg Road Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में अपने माता-पिता को खो चुकी अन्नू देवांगन की पढ़ाई लिखाई एवं अन्य जरूरतों के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी जिम्मेदारी उठाएगी। रॉयल इंफ्रा कंपनी पंद्रह लाख रुपए की राशि प्रदान करने जा रही है।

कलेक्टर ने ठेका कंपनी को दिए आदेश

कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने इस संबंध में कंपनी के प्रबंधन से चर्चा की और उन्हें बच्ची की परवरिश की जिम्मेदारी उठाने के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने प्रबंधन से कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण की अनुबंध शर्तों में सुरक्षा संबंधी सभी बातों का पूरा ध्यान रखना शामिल था।

---विज्ञापन---

कंपनी पर लापरवाही का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार कंपनी पर लापरवाही का आरोप है जिससे यह गंभीर हादसा हुआ। इस हादसे में बच्ची ने अपने माता-पिता को खो दिया और अब उसके सामने परवरिश की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। इसके लिए उसके परवरिश का खर्च कंपनी उठाए। वहीं इस पर चर्चा के पश्चात प्रबंधन ने पंद्रह लाख रुपए की राशि प्रदान करने की बात कही।

परिजनों को सौंपा जाएगा चेक

कंपनी प्रबंधन गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा और एसपी डा. अभिषेक पल्लव की उपस्थिति में पंद्रह लाख रुपए की राशि का बिटिया का चेक परिजनों को प्रदान करेंगे।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Dec 14, 2022 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें