Dantewada Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार की दोपहर हुए नक्सली हमले में डीआरजी के 10 जवान और चालक की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने हमले में शहीद बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से बात कर घटनाक्रम की जानकारी ली है।
टेलीफोन पर हुई बातचीत में गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को आश्वासन भी दिया कि केंद्र राज्य सरकार की हर संभव मदद करेगा।
और पढ़िए – Dantewada Naxal Attack: सीएम बघेल ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, पीड़ित परिवार से की मुलाकातघात लगाकर नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट
दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों के मूवमेंट की खबर मिली थी। इस सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी ग्रुप नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरनपुर पहुंचा था। बारिश के कारण जवान अरनपुर में फंस गए। बुधवार को तलाशी अभियान के बाद सभी वापस हो रहे थे, तभी घात लगाकर रास्ते में बैठे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया। धमाका इतना तेज था कि डीआरजी की गाड़ी उड़ गई। इससे 10 जवान और गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई।
और पढ़िए – Chhattisgarh: एक लाख के इनामी नक्सली ने किया समर्पण, छत्तीसगढ़ सरकार पुनर्वास नीति के तहत देगी आवश्यक सहायता
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी छत्तीसगढ़ माओवादी हमले में 10 पुलिस कर्मियों और एक चालक की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा। भूपेश बघेल ने कहा, यह बेहद दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। यह लड़ाई अपने अंतिम चरण में है। नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें