TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिलेंगे CM विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीतियों पर करेंगे चर्चा

CM Vishnudev Sai Will Meet Union Minister Piyush Goyal: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ दिल्ली के वाणिज्य भवन में मुलाकात करेंगे।

CM Vishnudev Sai Will Meet Union Minister Piyush Goyal: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों नई दिल्ली के दौरे पर है। जहां बीते दिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वहीं सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार को दोपहर 3:45 बजे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ दिल्ली के वाणिज्य भवन में मुलाकात करेंगे। इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के विकास लिए योजनाओं, नई औद्योगिक नीति और राज्य में व्यापार एवं निवेश के अवसरों पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ विस्तार चर्चा करेंगे। इसके साथ ही सीएम साय नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी पर केंद्रीय मंत्री के सुझाव लेंगे। इसके अलावा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की संभावनाओं पर भी बातचीत की जाएगी।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ में इंडस्ट्रियल फ्रेमवर्क को मजबूती देने के लिए निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही सीएम विष्णुदेव साय रायपुर आने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को आमंत्रित भी कर सकते हैं। इससे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल राज्य के इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर सकें और लोकल इंडस्ट्री के साथ बात कर सकें। इसके अलावा राज्य में नई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण और उससे जुड़े प्रोजेक्ट को रफ्तार देने पर योजना बनाई जा सकेगी। यह भी पढ़ें: CG: छत्तीसगढ़ में साय सरकार की कोशिश ला रही है रंग, स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी जारी

छत्तीसगढ़ का आर्थिक विकास

छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह दिल्ली दौरा काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि बीते दिन ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात में सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी को राज्य की विकास योजनाओं और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रही विकास कार्यों के बारे में बताया। वहीं आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक में भी वह राज्य के औद्योगिक विकास को नई दिशा देने जोर दिया जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---