TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Rahul Gandhi की संसद सदस्यता जाने पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान, हम डरने वाले नहीं

Rahul Gandhi: सूरत कोर्ट ने कल मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद आज संसद से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई। इस फैसले के बाद देश की राजनीति गर्मा गई है। राहुल की सदस्यता जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बड़ा बयान […]

CM Bhupesh Baghel targets BJP on Rahul Gandhi disqualified
Rahul Gandhi: सूरत कोर्ट ने कल मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद आज संसद से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई। इस फैसले के बाद देश की राजनीति गर्मा गई है। राहुल की सदस्यता जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बड़ा बयान दिया है।

राहुल गांधी डरने वाले नहींः सीएम बघेल

राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर जब सीएम भूपेश बघेल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'बीजेपी राहुल गांधी को डराना चाहती है, कल राहुल जी को जमानत मिली और आज सदस्यता रद्द कर दी गई। ये कार्यवाही इस बात का परिचायक है राहुल जी को डराना चाहते है। लेकिन राहुल गांधी डरने वाले नहीं है। सीएम बघेल ने कहा कि 'जो तानाशाह है उसे यही डर रहता है उसका डर खत्म न हो जाए। इतिहास फिर दोहरा रहा। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। जनता की अदालत में जाकर जनता के लिए लड़ेंगे।' केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि 'बीजेपी को डर अडानी के मामले में है। लोकसभा में राहुल गांधी ने सवाल उठाए थे, जो सवाल उन्होंने किए थे वो सवाल अभी भी खड़े हुए है इनका जवाब उन्हें देना होगा। वहीं कांग्रेस की आगे की रणनीति पर सीएम बघेल ने कहा कि आज शाम 5 बजे सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई गई है। उसी में आगामी रणनीति बनेगी।'

आगे की बनेगी रणनीति

सीएम बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'भाजपा लगातार संस्थाओं और संगठनों का दुरुपयोग करती आई है, लोकतंत्र की हत्या कर आवाज दबाना चाहती है। सीएम ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा राहुल जी के प्रकरण में न्यायिक प्रक्रिया चल रही है और संविधान अवसर देता है फिर भाजपा को इतनी जल्दबाजी क्यों है।' बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस मामले में दिल्ली रवाना होंगे। जहां वह कांग्रेस की बैठक में शामिल होंगे। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें इस मामले में आगे की रणनीति बनेगी। वहीं राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर कांग्रेस ने कई राज्यों में प्रदर्शन भी किया है।


Topics:

---विज्ञापन---