TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Chhattisgarh: अपनी मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों का बड़ा प्रदर्शन, आज करेंगे जल सत्याग्रह

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 21 दिनों से अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारी आज बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इस दौरान कर्मचारियों ने कई प्रकार से सरकार तक अपनी मांगे पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। इसलिए स्वास्थ्य कर्मचारी आज जल सत्याग्रह करेंगे और सरकार तक अपनी […]

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 21 दिनों से अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारी आज बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इस दौरान कर्मचारियों ने कई प्रकार से सरकार तक अपनी मांगे पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। इसलिए स्वास्थ्य कर्मचारी आज जल सत्याग्रह करेंगे और सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

21 दिनों से जारी है आंदोलन

गौरतलब है कि, अपनी 5 सूत्रीय मांग को लेकर राज्य के 40 हजार से ज्यादा कर्मचारी पिछले 21 दिनों से हड़ताल पर है। स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल से मरीजों और लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए पूरे प्रदेश भर से अब तक 5 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारियों को बर्खास्त किया जा चुका हैं। यह भी पढ़ें-सीएम बघेल ‘गोधन न्याय योजना’ के लाभार्थियों को 23.93 करोड़ का करेंगे भुगतान

आज करेंगे जल सत्याग्रह

स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारी ने अपनी मांग को लेकर हड़ताल जारी रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों आज जल सत्याग्रह करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---