Chhattisgarh Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार राज्य के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का हर संभव प्रयास कर रही है। चाहे वह जिले में नए स्कूल और कॉलेज खोलना हो या पुराने स्कूल की मरम्मत करवानी हो। इसके अलावा प्रदेश के स्कूली छात्रों को कई तरह की सुविधाएं भी दी जा रही हैं। इसी बीच, सीएम विष्णुदेव साय नारायणपुर जिले के रामकृष्ण मिशन आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने पहले कैंपस का दौरा किया और फिर विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा की। सीएम साय ने विद्यार्थियों को परीक्षा पूरी करने और सफलता हासिल करने का एक बड़ा मंत्र भी दिया है।
विद्यार्थियों को सीएम साय ने दिया मंत्र
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सीएम साय ने परीक्षा में सफलता हासिल करने का सबसे बड़ा मंत्र बताया। उन्होंने कहा कि तनाव से मुक्त रहकर परीक्षा की तैयारी कीजिए और ईमानदारी के साथ परीक्षा दीजिए। इससे आपको परीक्षा में सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। परीक्षा के दौरान विद्यार्थी का तनाव मुक्त रहना बहुत ही जरूरी है। इस दौरान सीएम साय ने पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा का जिक्र किया और कहा कि परीक्षा के दिन बच्चों को शांति मन के साथ परीक्षा हाल में जाना चाहिए। जब बच्चों का मन शांत होगा तभी वह प्रश्नों के सही उत्तर दे पाएंगे। इसके साथ सीएम साय ने बच्चों को पेपर सॉल्व करने के कुछ टिप्स भी दिए। उन्होंने बताया कि सबसे पहले हमें सरल प्रश्नों के उत्तर को हल करना चाहिए। इसके बाद बड़े प्रश्नों की तरफ रुख करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: जब अचानक सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे किसानों के बीच, धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण
कॉलेज बनाने की घोषणा
इसी दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने नारायणपुर जिला मुख्यालय के रामकृष्ण मिशन आश्रम कैंपस में कॉलेज बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे अबूझमाड़ के युवाओं को शिक्षा हासिल करने के लिए अब दूर जाने की जरूरत नहीं होगी।