Chhattisgarh Vishnudev Sai Govt: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार सत्ता में आने के बाद से ही आम जनता के लिए लगातार काम कर रही है। इसके साथ-साथ ही सरकार राज्य को संवारने के लिए अहम और जरूरी फैसले भी ले रही है। जब से राज्य में सुशासन का नया दौर शुरू हुआ है, तब से प्रदेश सरकार जनहित के लिए कई बड़े फैसले ले चुकी है, जिसको राज्य की जनता में उत्साह का माहौल है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शपथ लेने के केवल 2 महीने के अंदर राज्य के अन्नदाता किसानों को उनके 2 साल से बकाये धान बोनस के पैसे को अंतरित किया। इसके साथ ही सरकार जनता के लिए पीएम मोदी की गारंटी को पूरा कर रही है।
किसानों के खातिर लिये कई फैसले
अपने 2 महीने के कार्यकाल में सीएम साय ने 13 लाख किसानों के बैंक खातों में 3,716 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। इसके अलावा किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी की गई और राज्य सरकार द्वारा कृषक उन्नति योजना शुरुआत की गई, जिसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान है।
यह भी पढ़ें: कलेक्टर-एसपी ने छात्रों के साथ बैठकर खाया खाना, अब बच्चों को मिलेगी और पौष्टिक खुराक
महिला सशक्तीकरण को दिया बढ़ावा
इसके साथ ही विष्णुदेव साय सरकार ने राज्य के 12.5 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को जल जीवन मिशन के तहत निःशुल्क नल कनेक्शन देने का फैसला लिया है। इसके लिए बजट में 4,500 करोड़ रुपये प्रावधान रखा गया है। वहीं मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना के लिए 3.4 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। इन सबके साथ साय सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए तेजी से काम कर रही हैं। राज्य सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत पात्र विवाहित महिलाओं को सरकार हर महीने 1 हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी।