TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Chhattisgarh: सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो महिला समेत 3 नक्सली ढेर

Chhattisgarh Encounter : छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस कर्मियों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है।

छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर में मारे गए नक्सली
Chhattisgarh Encounter : छत्तीसगढ़ से एनकाउंटर की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुरक्षा बलों के जवानों और नक्सलियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाकों को घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया। मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। यह मुठभेड़ बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में हुई है। बेलम गुट्टा की पहाड़ियों में पहले से छिपे नक्सलियों ने अचानक से हमला बोल दिया। इस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस गोलीबारी में दो महिला नक्सली और एक पुरुष नक्सली ढेर हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, नक्सलियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और अन्य नक्सल संबंधी सामग्री बरामद की गई है। यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने इस तरह दिया हमले को अंजाम 20-25 नक्सली छिपे होने की सूचना सुरक्षा बलों को पहले से सूचना मिली थी कि बासागुड़ा क्षेत्र में 20 से 25 नक्सली छिपे हुए हैं। इस पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया और नक्सलियों की तलाश करने लगी। सुबह करीब 7.30 बजे नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हुई और काफी देर चली। पहले भी बीजापुर में हो चुके हैं नक्सली हमले तीन साथी मारे जाने के बाद नक्सली इधर-उधर छिप गए हैं, लेकिन सुरक्षा बलों की टीम तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही कुछ और भी नक्सली पकड़े जा सकते हैं। बीजापुर में इससे पहले भी नक्सली हमले हो चुके हैं।


Topics:

---विज्ञापन---