Deputy CM Vijay Sharma Meet Assam Chief Minister: प्रदेश की सरकार इन दिनों विकास कार्यों में जुटी है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा इन दिनों असम के दौरे पर हैं। दौरे के दौरान आज डिप्टी सीएम शर्मा ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से उनके निवास में मुलाकात कर अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तस्वीर साझा की और लिखा कि आज असम के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से उनके निवास पर भेंट कर अत्यंत प्रसन्नता हुई। उनके नेतृत्व में असम शांति, विकास और समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर हैं, इसके साथ ही अलग-अलग विषयों पर चर्चा हुई।
ये भी पढ़ें- CG: जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के जरिए 2343 मामलों का मौके पर सधामान, 10 अगस्त तक चलेगा अभियान