TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

यात्रियों को बड़ा झटका, रेलवे ने फिर कैंसिल की 6 ट्रेनें; देखें लिस्ट

छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ये गाड़ियां 1 अप्रैल से 26 मई तक नहीं चलेंगी। कौन सी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, आइए जान लेते हैं।

Train Cancelled in chhattisgarh

वीरेन्द्र गहवई

बिलासपुर-ट्रेन यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। रेलवे ने फिर 6 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। 66 दिनों तक यात्रियों की मुसीबत बढ़ी रहेगी। टिटलागढ़-लखोली और टिटलागढ़-संबलपुर सेक्शन में पुल पुनर्निर्माण कार्य के चलते 1 अप्रैल से 26 मई 2025 तक 62 बार ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है, जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।

रद्द होने वाली ट्रेनें

  • बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर और टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर- 1, 4, 8, 11, 15 अप्रैल
  • रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर और विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर- 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल, 3, 6, 11, 18, 20, 25 मई
  • जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर और रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर- 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल, 3, 6, 11, 18, 20, 25 मई

62 बार रद्द रहेंगी ट्रेनें

इन 6 ट्रेनों को अप्रैल और मई में 62 बार कैंसिल किया जाएगा। खासतौर पर ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के यात्रियों पर इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा।

कुछ दिन पहले ये कैंसिल हुई थीं

  • 25 और 26 फरवरी 2025 को टाटानगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल रही।
  • 25 और 26 फरवरी 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस कैंसिल रही।
  • 01 मार्च और 22 मार्च 2025 को रायपुर से चलने वाली 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रही।
  • 01 मार्च और 22 मार्च 2025 को जूनागढ़ से चलने वाली 58208 जूनागढ़-रायपुर पैसेंजर कैंसिल रही।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर, 2 जवान घायल


Topics:

---विज्ञापन---