TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Chhattisgarh: हाई मास्ट सोलर लाइट से चमका कबीरधाम, अब कवर्धा की बारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नगरपालिका सहित जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों के लिए हाई मास्ट सोलर लाइट की स्वीकृति प्रदान की गई, जिसका गुरुवार को भूमिपूजन किया गया। ये सोलर हाई मास्ट लाइट 10 करोड़ 36 लाख 35 हजार की लागत से नगर और गांव के चौक-चौराहे पर लगाई जाएगी। छत्तीसगढ़ क्रेडा को […]

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नगरपालिका सहित जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों के लिए हाई मास्ट सोलर लाइट की स्वीकृति प्रदान की गई, जिसका गुरुवार को भूमिपूजन किया गया। ये सोलर हाई मास्ट लाइट 10 करोड़ 36 लाख 35 हजार की लागत से नगर और गांव के चौक-चौराहे पर लगाई जाएगी।

छत्तीसगढ़ क्रेडा को भारत सरकार द्वारा किया गया प्रोत्साहित

इस दौरान छत्तीसगढ़ के मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने कवर्धा ऊर्जा पार्क में जिले की नगर पालिका, नगर पंचायत व ग्रामीण अंचलों में 1200 वाट्स 9 मीटर क्षमता के 215 नग सोलर हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य का भूमि पूजन किया। छत्तीसगढ़ क्रेडा को भारत सरकार द्वारा अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया है, तथा दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रथम पुरस्कार भी प्रदान किया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-जशपुर में जेपी नड्डा ने ‘परिवर्तन यात्रा’ के दूसरे चरण का किया आगाज, बोले- बघेल सरकार ने लोगों के साथ किया छलावा

---विज्ञापन---

किसानों को सोलर पंप का दिया जा रहा लाभ

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि कबीरधाम जिला सबसे ज्यादा सौर हाई मास्ट लाइट लगाने वाला जिला बन गया है। सोलर योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप का लाभ भी दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जिले में क्रेडा से संबंधित सभी योजनाएं लाने का कार्य किया गया, जो सफल भी हुई हैं। सोलर हाई मास्ट लाइट स्थापित होने से शहर और गांव रोशन होंगे। सोलर लाइट से प्रकाश होने से बिजली की बचत होगी।

इस अवसर पर क्रेडा जोनल कार्यालय अधीक्षण अभियंता भानुप्रताप, जिला प्रभारी क्रेडा वैभव दुबे, कवर्धा ऋषि कुमार शर्मा, अध्यक्ष नगर पंचायत, सहसपुर लोहारा अनारा साहू, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, अध्यक्ष नगर पंचायत पिपरिया महेन्द्र कुम्भकार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

(Xanax)


Topics:

---विज्ञापन---