TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

जिसने 9 महीने कोख में रखा, उसका कातिल बना बेटा…लात-मुक्कों से पीटा और जमीन पर पटका, 70 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा

Son Killed his Mother: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा से मां-बेटे के रिश्ते को तारतार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी मां की हाथ-मुक्के से पिटाई कर हत्या कर दी।

Son Killed his Mother: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा से मां-बेटे के रिश्ते को तारतार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी मां की हाथ-मुक्के से पिटाई कर हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।

जमीन पर पटकने से हो गई मौत

यह घटना बिर्रा थाना क्षेत्र के डभराखुर्द गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार 70 साल की बुजुर्ग महिला अवधमती पटेल अपने परिवार के साथ रहती थी। आरोपी बेटे अनिल पटेल को शराब पीने की लत थी और वह शराब पीने के लिए घर से चावल ले जा रहा था, तभी उसकी मां ने आपत्ति की और बेटे को ऐसा करने से रोका तो, आरोपी बेटे ने गुस्से में आकर पहले तो उसने अपनी मां की हाथ- मुक्के से पिटाई की और फिर जमीन पर पटक दिया, जिससे बुजुर्ग मां की मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया था। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपित बेटे अनिल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें- “40 गांव-40 साल”; पहली बार मिलेगा वोटिंग का अधिकार, बस्तर के इन गांवों के लिए इलेक्शन क्यों है खास?

मामूली विवाद में गई युवक की जान

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र एक सनसनीखेज घटना सामने आई हैं, जहां पर एक युवक की हत्या मोहल्ले के ही एक अन्य युवक ने कर दी है।

इलेक्ट्रिशियन का काम करता था शुभम

यह मामला सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत ढोढ़ीपारा का है। यहां भैंस खटाल मोहल्ले का रहने वाला शुभम साहू पिछले करीब पांच वर्षों से अपने घर ग्राम डभरा सक्ति से भैंस खटाल आकर जीजा दीनदयाल साहू के साथ रहकर इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। 23 वर्षीय शुभम और उसका जीजा कल रविवार रात लगभग 8:30 बजे काम खत्म कर घर लौटे थे। रात करीब 9 बजे शुभम पास के मेडिकल स्टोर से दवाई लेने के लिए गया था। इस दौरान जीजा भी साथ में था।

थोड़ी देर में आने का बोलकर साथ ले गए थे आरोपी

इस दौरान मेडिकल स्टोर से घर लौटते समय शुभम के साथ मोहल्ले के रहने वाले रिक्की यादव और प्रभाकर सारथी से मुलाकात हो गई और यह दोनों अपने साथ शुभम को लेकर थोड़ी देर में आ रहे हैं कहकर चले गए। काफी देर बाद जब शुभम घर नहीं लौटा तो, उसे खाना खाने के लिए बुलाने के लिए फोन किया गया, किंतु फोन नहीं उठा। रात करीब 12:30 बजे के आसपास यह जानकारी सामने आई कि भैंस खटाल के नहर के पास शुभम लहुलुहान पड़ा है।

आरोपी ने बताया मैनें मार डाला

शुभम के एक मित्र ने उसके फोन पर संपर्क किया। फोन उठाने वाला रिक्की यादव जो शुभम का मोबाइल अपने पास रखा था, उसने कहा कि मैंने शुभम को मार डाला है, वह नहर के पास पड़ा है तब लोग भागकर नहर के पास पहुंचे और आनन-फानन में घायल शुभम को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। शुभम के साथ अंतिम समय में देखे गए प्रभाकर सारथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  


Topics:

---विज्ञापन---